गर्मियों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये मार्केट, सस्ते रेट में मिलेंगे कपड़े

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. इस मौसम में लोगों की जो सबसे बड़ी टेंशन होती है वो कपड़े की होती है. गर्मी में हर कोई आरामदायक कपड़े पहनता है.

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. इस मौसम में लोगों की जो सबसे बड़ी टेंशन होती है वो कपड़े की होती है. गर्मी में हर कोई आरामदायक कपड़े पहनता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मार्केट

मार्केट Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: नोएडा में कुछ ऐसी मार्केट हैं, जहां पर आपको अफोर्डेबल प्राइस में आपको ट्रेंडिंग कपड़े, जूते, ज्वैलरी मिल जाएंगे. यहां पर आपको हर तरह के कंफर्टेबल और ट्रेंडी कपड़े खरीदने को मिलेंगे. आपको यहां पर हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे. आपको हर चीज लेने के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही मार्केट में सबकुछ मिलेगा.

इंदिरा मार्केट

Advertisment

आप इंदिरा मार्केट जा सकते हैं. यहां पर आपको अफोर्डेबल प्राइस में एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट मिल जाएंगे.यहां पर आपको सूट, कुर्ता, प्लाजो और शरारा सूट भी मिल जाएं. बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए नोएडा की ये मार्केट भी बेस्ट हैं. ये मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती हैं. यहां आपको कपड़ों के अलावा घर और किचन में उपयोग किए जाने वाला सामान भी मिल जाएगा. इंदिरा मार्केट नोएडा सेक्टर 27 में स्थित है. यहां जाने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास से ऑटो या ई-रिक्शा लेना होगा.

अट्टा मार्केट

नोएडा 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अट्टा मार्केट भी शॉपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. साथ ही ये मेट्रो से उतरते ही है तो यहां जाने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी. यहां आपको ट्रैडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट मिल जाएंगे.यहां जींस की शुरुआत 400 या 500से हो सकती है. इसके अलावा आपको फूट वियर,ज्वेलरी,बैग्स और कई तरह की चीजें यहां पर मिल जाएंगी. आप रोजर्मा पहने वाले कपड़ों से लेकर शादी की शॉपिंग भी यहां से कर सकते हैं. जो लोग अफोर्डेबल प्राइस में गर्मियों के कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए ये मार्केट परफेक्ट रहेगी.

ब्रह्मापुत्र मार्केट

ब्रह्मापुत्र मार्केट नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है. यहां पर आपको डेली वियर के आउटफिट्स सही दाम में मिल जाएंगे. यहां आपको हर तरह के ट्रेंडिंग टॉप, क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पैजामा, कुर्ती भी 250 से लेकर 500 तक में मिल जाएंगी. जिसे आप कॉलेज या ऑफिस पहन कर भी जा सकती हैं. इसके साथ ही यहां आपको घर, कॉलेज और ऑफिस के लिए ट्रेंडी फुटवियर कम दाम में मिल जाएगी. यहां जाने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 16 या 18 से ऑटो या ई-रिक्शा मिल जाएगा. यहां पर आप स्ट्रीट फूड्स का भी मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी की बर्थडे पार्टी में चाहिए ग्लैमरस लुक, तो रवीना टंडन के इस लुक से ले इंस्पिरेशन

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Fashion Tips For summer latest fashion tips latest Fashion News in hindi
Advertisment