New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/X0g3XbwLRDEdUEhjY2nD.jpg)
रवीना टंडन Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रवीना टंडन Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: 90 के दशक की बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपने लुक के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस 4 बच्चों की मां है फिर भी वह काफी फिट और ग्लैमरस दिखती है. उनके फैशन सेंस आज भी कई महिलाएं फॉलों करती है. अगर आप भी संतूर मॉम का खिताब चाहती हैं, तो आप उनका ये लुक फॉलो कर सकते हैं. आप इस आउटफिट्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं. वहीं हाल ही में उनका एक और लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था. जिसमें वह पीली साड़ी लुक में नजर आ रही हैं. वहीं अब उनके ऑल ब्लैक लुक ने फैंस के दिल में जगह बनाई है. जिसे देखकर फैंस मदहोस हो गए हैं.
रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के जन्मदिन पर एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिससे एक बार उन्होंने अपने फैशन सेंस को लोगों के सामने साबित कर दिया है. रवीना ने सैंड्रो पेरिस का एक ब्लैक क्रॉप्ड जम्पर पहना था, जिसमें स्लीवलेस स्टाइल के साथ हाई-राउंड नेकलाइन थी. उनके फुल-लेंथ, बॉडीकॉन ब्लैक आउटफिट में कमर के चारों ओर चमकदार गोल्ड-टोन्ड बॉर्डर था. इसके साथ उन्होंने एक लंबी, बॉडी-फिट ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. अगर आप भी उनकी तरह ऐसा लुक चाहती हैं, तो आप ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं.
इसके साथ ही उन्होंने वैलेंटिनो के क्लासी ग्लेडिएटर हील कैरी की थी. वहीं उन्होंने हूप ईयररिंग्स और एक गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया था. वहीं बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया था. वहीं रवीना ने स्टेला मेकार्टनी बैग कैरी किया था. जिसकी कीमत 1,29,000 रुपए है. उन्होंने अपनी आंखों को बोल्ड लुक दिया है.
इसी के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने चेरी रेड लिपस्टिक लगाई है. वहीं उनके इस लुक के फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है. उनकी ड्रेस की बात करें तो उनके बॉडीकॉन ब्लैक आउटफिट की कीमत 28,000 रुपये थी. वहीं उनकी स्कर्ट की कीमत 36,900 रुपये थी.
ये भी पढ़ें- क्या है Intimate Wedding? इन टिप्स से प्लान करें शादी