Fashion Tips In Hindi: इंटिमेट वेडिंग का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक ही सवाल आता है, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं ये वैसा तो बिल्कुल भी नहीं है. पहले के टाइम में लोग अपनी वेडिंग में गेस्ट को बुलाने में विश्वास रखते थे, लेकिन इन दिनों यह कम हो गया है. कॉविड के बाद से शादियां कुछ अलग तरह से होने लगी और उनके नाम भी कुछ अलग होने लगे. वहीं अब लोगों को इंटिमेट वेडिंग का चस्का लग चुका है. वहीं अब ये वेडिंग फैशन ट्रेंड का भी एक हिस्सा बन चुकी है, जो कि लोगों के बीच काफी ट्रेंड में बना हुआ है. इसे आम आदमी से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये इंटिमेट वेडिंग और अगर आप भी इसे प्लान करने की सोच रहे हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
क्या है इंटिमेट वेडिंग?
इन दिनों लोग अपनी शादी को एक निजी मामला रखना चाहते हैं, ना कि कुछ ऐसा जिस पर वो घमंड करें. इंटिमेट वेडिंग यानी की कम लोगों के बीच शादी करना यह पिछले कुछ सालों से एक नया ट्रेंड बन गया है. इस शादी में लोग 50 से 100 लोगों के बीच शादी करते है. आप इन टिप्स से प्लान कर सकते हैं.
तय करें मेहमानों की लिस्ट
अगर आप भी इस वेडिंग को अपनाने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने मेहमानों की लिस्ट तय करने की जरूरत है. भारत देश में शादियां को लेकर तो ऐसा होता है कि जिसे नहीं बुलाएंगे वो नाराज हो जाएगा. ऐसे में आप अपने फंक्शन में लोगों को अलग-अलग डिवाइड कर दें. किसी को मेहंदी में बुला लें तो किसी को हल्दी में बुलाएं. कोई आपकी कॉकटेल पार्टी में शामिल हो जाएगा और आपके सबसे करीबी आपकी शादी में शामिल हो जाएंगे.
टेबल सेट
आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और बच्चों के लिए अलग-अलग टेबल सेट करवाएं. पहले ही सीटिंग चार्ट तैयार कर लें और अगर कुछ नया जोड़ना चाहते हैं, तो आप जिग-जैग टेबल या फिर रेक्टेंगुलर टेबल सेट करवाएं. इसके साथ ही आप टेबल पर नेम कार्ड्स भी सेट करवा सकते हैं. सीटिंग चार्ट्स की प्री-प्लानिंग, इनोवेटिव नेम टैग्स, पर्सनलाइज्ड टेबल लेआउट इस सीजन में प्रचलित ट्रेंड हैं.
डेट्स पर ध्यान दें
आप शादी के लिए पहले ही ई-इनवाइट्स अपने गेस्ट को 2 महीने पहले भेज दें और उनसे रिवर्ट्स भी उसके अगले हफ्ते तक भेजने को कहें. इससे आप अपने गेस्ट्स को एडजस्ट कर पाएंगे. जो लोग नहीं आ रहे होंगे, आप उनकी जगह किसी और को न्यौता भेज सकेंगे. आप वेडिंग वेबसाइट भी कस्टमाइज करवा सकते हैं. जो लोग आपकी शादी में नहीं आ पाएंगे, ये उन लोगों के लिए ऑनलाइन तौर पर शामिल होने का एक अच्छा मौका हो सकता है. लाइव आवर्स, गेम फीड्स सभी चीजों का आयोजन करके रखें.
प्री-पोस्ट वेडिंग
भारतीय शादियां में ज्यादातर हल्दी के फंक्शन, मेहंदी और संगीत की मस्ती होती है, लेकिन अगर आप अलग-अलग इवेंट्स नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक इवेंट कर सकते हैं और उसमें बाकी फंक्शन का हिंट डाल सकते हैं. 4-5 दिन के फंक्शन में आप थकते भी हैं. ऐसे में आप उन्हें छोटा रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Hair Care Tips: हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में ऐसे लगाएं लौंग का तेल