Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम आ चुका है और इस मौसम में पसीना भी सबसे ज्यादा आता है. इस मौसम में लोग आमतौर पर सूती और हल्के रंग के कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं. गर्मी के मौसम में बच्चे हो या बड़े सभी को खान-पान और कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए. गर्मी में गहरे रंग के कपड़े पहनने से शरीर ज्यादा गर्मी देते हैं. जिसकी वजह से शरीर ज्यादा गर्म हो जाता है. वहीं ब्लैक रंग हमेशा से ही फैशन के दौर का हिस्सा रहा है.
क्यों नहीं पहनना चाहिए काले कपड़े
गर्मी में काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि काला रंग गर्मी को जल्दी सोख लेता है, जिससे की आपको ज्यादा गर्मी लगती है. काले रंग के कपड़े सूर्य की तेज किरणों को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं. जिससे यह गर्मी में तब्दील हो जाते हैं.
काले रंग के कपड़े पहनने से परेशानी
काले रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों को ज्यादा गर्मी लगने लगती है. जिसकी वजह से उनकी सेहत और त्वचा दोनों ही बिगड़ने लगती है. गर्मी के दिनों में काले रंग के कपड़े पहन कर बाहर जाने से लोगों को घबराहट, बेचैनी जैसी परेशानियां भी हो सकती है.
गर्मियों में पहने यह फैब्रिक
गर्मियों में कपड़े यानी फैब्रिक का भी ध्यान रखना चाहिए. इस मौसम में नॉयलान, सिंथेटिक कपड़ों की बजाय कॉटन,क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक के कपड़े पहनने चाहिए. ये बेहद हल्के फैब्रिक होते हैं जिनसे हवा आसानी से पास होती है और पसीना भी कम आता है. गर्मी के सीजन में तंग और चुस्त कपड़ों की बजाय ढीले और खुले कपड़े पहनने चाहिए ताकि पसीना ज्यादा ना आए और हवादार कपड़ों मे आपको ज्यादा गर्मी महसूस ना हो.
इन कपड़ों को पहने
हल्के रंग के कपड़े यानी गर्मी को कम करते हैं यानी अगर तेज धूप में आपने सफेद, हल्का गुलाबी, हल्का हरा, हल्का नीला या फिर क्रीम रंग का कपड़ना पहना है तो सूरज की रोशनी इन कपड़ो की ओर कम अट्रैक्ट होगी और ये कपड़े सूरज की गर्मी को कम एब्जॉर्ब करते हैं. इसलिए गर्मी इन कपड़ों पर ज्यादा देर तक नहीं ठहरती और ये कपड़े जल्दी ही ठंडे हो जाते हैं. ऐसे में इनको पहनने वाले व्यक्ति का शरीर भी जल्दी ठंडा हो जाता है.
ये भी पढ़ें- घूमने के लिए बेस्ट है रकुल प्रीत सिंह की ये पिंक ड्रेस, दिखेंगी स्टाइलिश