New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/69Q0rX8Wf5vpwUoeGHy8.jpg)
रकुल प्रीत सिंह Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रकुल प्रीत सिंह Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: रकुल प्रीत सिंह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह बेहद एलिगेंट और स्टनिंग नजर आ रही हैं. उनका यह लुक समर के लिए परफेक्ट है. एक्ट्रेस अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. आप भी उनका यह लुक कैरी कर सकती हैं.
रकुल प्रीत सिंह ने लग्जरी फैशन ब्रांड वर्साचे की एक खूबसूरत पिंक मिडी ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही थीं. यह ड्रेस न केवल समर के लिए परफेक्ट है. इस ड्रेस की फिटिंग उनके फिगर को और निखार रही थी. उनकी ड्रेस की खासियत इसका यूनिक शोल्डर डिजाइन और स्लीवलेस बेल्ट स्टाइल था. जो उनके लुक को और भी अट्रै्क्टिव बना रहा था. इसके अलावा, कॉर्सेट डिजाइन ने उनके लुक में एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ दिया था, जिससे उनका स्टाइल और भी क्लासी लग रहा था.
रकुल ने अपने लुक को सिंपल रखा लेकिन उन्होंने अपने लुक को क्लासी एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने सिल्वर-गोल्डन हूप ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी, जो उनके लुक को और भी निखार रही थी. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की बैली हील्स पहनी थी, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी.
एक्ट्रेस के मेकअप और हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे. उन्होंने लाइट ग्लोइंग मेकअप को चुना, जिसमें रेडिएंट बेस, हल्का ब्लश, न्यूड आईशैडो और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक शामिल थी. वहीं, उनके बेबी स्टाइल में खुले बालों ने उनके स्टाइल में और भी चार चांद लगा दिए.
वहीं उनका यह लुक समर में घूमने के लिए बेस्ट है. आप ऐसी ही पिंक ड्रेस को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं. आप इसके साथ सेम एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही आप हेयरस्टाइल सेम रखने की जगह हाई पोनीटेल कैरी कर सकती हैं. वहीं, सेम मकेअप भी आप कैरी कर सकती हैं. यह लुक आपको गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देगा. इसके साथ आप हील्स कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- National Banana Day 2025: खराब होने के बाद भी क्यों नहीं लगते हैं केले में कीड़े, पढ़ें इसको खाने के सही तरीके