National Banana Day 2025: खराब होने के बाद भी क्यों नहीं लगते हैं केले में कीड़े, पढ़ें इसको खाने के सही तरीके

National Banana Day 2025: केला एक ऐसा फल है जिसे लोग लगभग हर दिन खाते हैं. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इस फल को हर आयु वर्ग वाले पसंद करते हैं.

National Banana Day 2025: केला एक ऐसा फल है जिसे लोग लगभग हर दिन खाते हैं. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इस फल को हर आयु वर्ग वाले पसंद करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
National Banana Day 2025

National Banana Day 2025 Photograph: (Freepik)

National Banana Day 2025: केला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. केला ना केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व होते हैं. रोजाना केला खाने से शरीर की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. हर साल अप्रैल के तीसरे बुधवार को नेशनल बनाना डे (National Banana Day) के रूप में मनाया जाता है. साल 2025 में नेशनल डे आज यानी 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. 

Advertisment

केले की वैरायटी

दुनियाभर में केले की करीब 1000 से ज्यादा वैरायटी पाई जाती है. भारत में केले की करीब 33 किस्में उगाई जाती है. इसमें कई केले की किस्में बेहद स्वादिष्ट होती है. 12 किस्में अपने अलग-अलग साइज और कलर के लिए फेमस है.

केले में क्यों नहीं लगते कीड़े

हर किसी ने देखा ही होगा कि केले में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह के केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है. इस कारण इस फल में कीड़े नहीं लग सकते हैं. इसके अलावा केले में भारी मात्रा में विटामिन बी 6, विटामिन सी, पोटेशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह शरीर को फिट और चुस्त और हेल्दी रखने में मदद करता है.

केले खाने के फायदे 

दिल के लिए फायदेमंद

केले में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे दिल के रोगों का खतरा कम होता है. 

वजन कंट्रोल

केले में फाइबर होता है. जिससे की लंबे टाइम तक पेट भरा हुआ महसूस होता है. जिससे की आपको ज्यादा भूख नहीं लगती हैं और वजन भी कंट्रोल रहता है. 

स्किन के लिए 

केले में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए फायदेमंद होता है और उसको स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. 

डाइजेशन के लिए 

केले में फाइबर होता है जो कि डाइजेशन के लिए बेस्ट होता है और उसे हेल्दी रखने में मदद करता है और कब्ज की दिक्कत से भी बचाता है.

मांसपेशियों के लिए 

केले में पोटैशियम और मैग्निशियम होते हैं जो कि मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है. 

मूड को ठीक 

केले में विटामिन बी6 होता है जो कि मेंटल हेल्थ में सुधार लाता है और मूड को ठीक रखने में मदद करता है. 

आंखों के लिए 

केले में मौजूद विटामिन ए आंखों के लिए फायदेमंद होता है. 

कैसे खाएं केले

आप दिन के किसी भी समय केला खा सकते हैं. इसे नाश्ते में, दोपहर के खाने के रूप में या स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं. आप इसे अकेले खा सकते हैं या दही, पीनट बटर या खाने के कुछ समय बाद खा सकते हैं.

एक दिन में कितने खाएं केले 

आप एक दिन में एक से दो केले खा सकते हैं. हालांकि, अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Banana Benefits banana benefits for weight loss National Banana Day 2025 National Banana Day National Banana Day Date National Banana Lovers Day Banana Lovers Day
      
Advertisment