Fashion Tips In Hindi: कुछ चीजों का क्रेज कभी भी कम नहीं होता है. वहीं ब्लैक जींस भी इन्हीं में स एक है. वहीं ऑल ब्लैक पसंद करने वाले लोग ब्लैक जींस को तवज्जो देते हैं. ब्लैक जींस पहनना महिलाओं और पुरुषों दोनों में काफी कॉमन हो चुका है. हालांकि यह कभी भी फैशन के दौर में कम नहीं होता है. हालांकि कई बार ब्लैक जींस का कलर फेड हो जाता है. वहीं ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से आप बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं. ये जींस किसी भी रंग के टॉप, टी-शर्ट या शर्ट के नीचे अच्छी लगती है.
जींस को डाई करें
जींस का रंग फीका पड़ने पर जींस को डाई करना बेस्ट ऑप्शन होता है. इसके लिए सबसे पहले जींस को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. जिससे जींस की गंदगी रिमूव हो जाएगी और डाई बेहतर तरीके से अपना काम कर सकेगी.
डाई करने का सामान
जींस को डाई करने के लिए मार्केट से लिक्विड या पाउडर डाई कलर खरीद कर उस पर लिखे इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ लें. वहीं, डाई करते समय मेटल की चम्मच, ग्लव्स, टब और न्यूजपेपर भी ले लें.
तरीका
जींस को डाई करते समय सबसे पहले फर्श पर अखबार बिछा दें. अब टब में पानी के साथ डाई मिक्स करके जींस को इसमें भिगो दें और बीच-बीच में पानी को चलाते रहें. डाई कलर पर लिखे इंस्ट्रक्शन के अनुसार जींस को डाई में भिगोएं और बताए गए समय के बाद जींस को निकाल कर ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद आप जींस को डिटर्जेंट के साथ वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं.
इन चीजों का करें इस्तेमाल
जींस में लगे डाई के कलर को सेट करने के लिए आप सिरका और नमक की मदद ले सकते हैं. इसके लिए जींस को उल्टा करें. अब 1 कप सफेद सिरके में 1 चम्मच नमक डाल दें. इससे डाई का कलर पक्का हो जाएगा और आपकी जींस जल्दी फेड नहीं होगी.
जींस को धोना बेस्ट
डाई करने के बाद जींस को डायरेक्ट पहनने से बचें. ऐसे में पहनने से पहले जींस को एक बार धो लें. साथ ही जींस को साफ रखने के लिए हाई क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. वहीं वॉशिंग मशीन की बजाए हाथ से जींस को धोना बेस्ट रहता है. इसके अलावा जींस को धूप में बिल्कुल न सुखाएं. वरना इससे जींस का कलर फेड हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- होली पर क्यों पीते है लोग भांग? क्या है इसके पीछे की परंपरा