कपड़े पहनने की वजह से भी जाना पड़ सकता हैं हॉस्पिटल, ये है वजह

Fashion Tips In Hindi: समय के साथ फैशन की चीजों में बदलाव आता-जाता रहता है. इस ट्रेंड में जो कपड़े आउट डेटेड हो गए थे वो एक बार फिर ट्रेंड में आ गए है, लेकिन कुछ कपड़े ऐसे होते है. जिन्हें पहनने से आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कपड़े

Fashion Tips In Hindi Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: समय के साथ-साथ आपको अपने वॉर्डरोब में कुछ चेंज कर लेने चाहिए. जो कि फैशन के लिए तो बढ़िया होते ही है, लेकिन वो आपकी हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा अच्छे होते है. हर कोई चाहता हैं कि वो फैशनेबल और अट्रैक्टिव दिखें. जिसके लिए वो अलग-अलग फैशन सेंस को फॉलो करते है, लेकिन कुछ फैशन सेंस आपके लुक के साथ आपकी हेल्थ के लिए भी काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. आइए आपको कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताते हैं जो कि आपके लुक और आपकी हेल्थ के लिए हानिकारक साबित  हो सकते हैं. 

Advertisment

शेपवियर का इस्तेमाल 

महिलाओं में शेपवियर का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे पहनकर आपकी बॉडी की शेप काफी ज्यादा सही हो जाती है और इससे बॉडी का एक्सट्रा फैट भी हाइड हो जाता है. अगर आप रोज-रोज शेपवियर का इस्तेमाल करती है, तो यह आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता हैं. यह आपके पेट को अंदर की तरफ पुश करता है, जिससे की शरीर के अंदरूनी हिस्से भी अंदर की और धंसते हैं. जिससे सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है और आपकी बॉडी को अच्छी तरह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से आपको चक्कर आना, वॉमिटिंग जैसा फील होना और दिमाग में हल्कापन महसूस होने जैसी दिक्कत होती है. 

टाइट कपड़े 

फिटिंग के कपड़े पहनने  के बाद ठीक लगते हैं, लेकिन अगर वह ज्यादा फि‍ट हैं, तो वो आपको कहीं तरह की दिक्कत दे सकते हैं. इस तरह के कपड़े शरीर में ब्लड फ्लो को धीमा करते हैं और कई बार तो 'डीप वेन्स थ्रोंबोसिस' जैसी खतरनाक बीमारी का कारण भी बन सकते हैं. इस तरह के कपड़े पेट पर भी दबाव डालते हैं. जिस वजह से एसिड रिफ्लक्स और सीने में जलन जैसी समस्या पैदा हो सकती हैं. 

टाइट जीन्स 

इन दिनों स्किनी जीन्स काफी ज्यादा ट्रेंड में है. वहीं यह देखने के बाद काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता हैं, लेकिन यह हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. स्किनी जीन्स आपके बल्ड फ्लो को इंपैक्ट कर सकती हैं और इसकी वजह से शरीर के निचले हिस्सों में खून का प्रवाह भी कम हो सकता है. इसके अलावा ये नसों पर भी दबाव डालती हैं. जिस वजह से पैरों में दर्द की दिक्कत हो सकती है. वहीं पुरुषों में ज्यादा टाइट जीन्स इनफर्टिलिटी का कारण भी बन सकती हैं. 

लेस वाले अंडरवियर

लेस वाले अंडरवियर भले ही दिखने में क्यूट और सुंदर लगें, लेकिन अगर आप इन्हें रोज पहनते हैं, तो यह आपको दिक्कत दे सकता है. इनको पहनने से मॉइश्चर बना रहता है और वेजाइनल इन्फेक्शन और यूटीआई का खतरा भी बढ़ सकता है. वहीं टाइट अंडरवियर पहनने से वेजाइनल इन्फेक्शन के चांस भी बढ़ जाते हैं. 

सिक्विन वाले कपड़े 

ग्लैमरस सिक्विन वर्क वाली ड्रेसेज इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है. पार्टी के लिए ये परफेक्ट आउटफिट होते हैं. हालांकि हेल्थ के लिए सिक्विन वर्क वाले कपड़े पहनना अच्छा नहीं है. दरअसल सीक्विंस बनाने के लिए बिस्फेनॉल ए और थैलेट्स का इस्तेमाल होता है और ये दोनों मटेरियल ही हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा ये रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी परेशानियां भी पैदा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- मॉडर्न और स्टाइलिश Ethnic Tunics For Women समर सीजन के लिए हैं परफेक्ट! आपकी पर्सनैलिटी को बनाएंगे खिला-खिला

 

fashion tips in dressing Fashion tips latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi latest fashion tips
      
Advertisment