Fashion Tips In Hindi: गर्मी में प्रिंटेड कपड़े काफी ज्यादा चलन में है. इस दौरान लोग हल्के और फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. वहीं इन दिनों मार्केट में सिंपल ट्रेंड की जगह प्रिंटेड ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है. यह ट्रेंड आपको शर्ट, सूट, साड़ी हर किसी में आसानी से मिल जाएगा. इसे आप कॉलेज से लेकर ऑफिस में हर जगह पहन सकते हैं. वहीं यह फैशन ट्रेंड का भी हिस्सा बन गया है. इसे पहनने के बाद आपको फैशनेबल और कंफर्टेबल लुक मिलेगा.
एनिमल प्रिंट्स
एनिमल प्रिंट्स अभी से नहीं बल्कि काफी टाइम से ट्रेंड में है. वहीं यह गर्मियों के लिए परफेक्ट होता है. इसमें अलग-अलग एनिमल प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है.
स्ट्राइप्स और चेक्स
चैक्स तो काफी पुराना और काफी कॉमन प्रिंट्स है. वहीं इन दिनों स्ट्राइप्स का प्रिंट भी काफी ज्यादा चलन में है. वहीं यह देखने में भी काफी क्लासी लुक देता है. इसमें आपको शर्ट तो काफी आराम से मिल जाएगी. वहीं अब इसमें साड़ी भी देखने को मिल रही है.
फ्लोरल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट में इन दिनों अलग-अलग डिजाइन नजर आ रहे है. जो कि गर्मी में लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गर्मी के लिए इस लुक को देखें तो यह आपको कंफर्टेबल लुक के साथ स्टाइलिश लुक देता है. पुरुषों के लिए फ्लोरल शर्ट काफी ट्रेंड में है.
ट्रॉपिकल प्रिंट्स
ट्रॉपिकल प्रिंट्स में आपको पेड़, पत्तियां, समुद्र और पक्षियों के प्रिंट देखने को मिलते है. इस तरह के कपड़े वेकेशन के लिए परफेक्ट होते है. यह प्रिंट आपको कंफर्टेबल लुक देगा. आप चाहें तो इस प्रिंट में शर्ट और ड्रेस कैरी कर सकते हैं. इसके साथ आप हैट और सनग्लासेस को जरूर जोड़े.
टाई-डाई प्रिंट
टाई-डाई प्रिंट एक बार फिर से ट्रेंड में आ गया है. इसमें आपको कई रंग और डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे. जो कि गर्मियों के लिए काफी बेस्ट रहते हैं. इसमें आपको टी-शर्ट्स, शर्ट और ड्रेस मिल जाएंगे. जिसे आप जींस के साथ आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको सॉलिड कलर मिलेंगे. इसमें आपको लाइट कलर नहीं मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Summer में खूब ट्रेंड कर रही है ये जींस, इस तरह करें कैरी
ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला को देखकर क्या सोचते हैं पुरुष, जानिए उनके दिल की वजह