Fashion Tips In Hindi: गर्मियां शुरु होते ही लोग तैराकी के बहाने ढूंढने लगते हैं. तैराकी आपके मन और शरीर को ठंडक देती है. वहीं यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, लेकिन कई बार लोगों के पास स्विमिंग पूल में जाने के लिए कपड़े नहीं होते हैं और अगर होते हैं तो वो फैशन में नहीं होते हैं. अगर आप भी ऐसे कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो आप लेटेस्ट फैशन के स्विमवियर कैरी कर सकते हैं.
वन-पीस स्विमसूट (One-Piece Swimsuit)
इन दिनों ज्यादातर गर्ल्स को वन-पीस स्विमसूट पसंद आ रहे हैं. इस तरह के स्विमसूट स्टाइलिश दिखने के साथ पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं. यह स्विमवेयर पूरे शरीर को कवर करते हैं और रंग-बिरंगे प्रिंट्स, जैसे फ्लोरल, कार्टून, या यूनिकॉर्न डिजाइन में भी आपको मिल जाएंगे. इस तरह के स्विमवेयर को पूल पार्टियों या बीच पर भी पहन सकती हैं.
स्विम ट्रंक (Swim Trunks)
तैराकी करने के लिए स्विम ट्रंक को लड़के काफी पसंद करते हैं. यह पहनने में काफी लूज होते हैं और जल्दी सूखने वाले कपड़े से बने होते हैं. बच्चों के लिए आपको इस तरह के स्विमवेयर डायनासोर, या टाई-डाई पैटर्न में मिल जाएंगे. आप इन्हें स्विमिंग क्लास या बीच में पहनने के लिए कैरी कर सकते हैं.
रैश गार्ड सेट (Rash Guard Set)
रैश गार्ड सेट यूनिसेक्स है, यह आपको सूरज की किरणों से भी बचाता है और यह लॉन्ग-स्लीव टॉप और शॉर्ट्स या लेगिंग्स का कॉम्बो होता है. जो कि शाइनी रंग में आता है. आप इसे लंबे समय तक पानी में खेलने के लिए पहन सकते हैं.
टू-पीस बिकिनी (Two-Piece Bikini)
टू-पीस बिकिनी डिजाइन एक ट्रेंडी, हल्का और स्टाइलिश आउटफिट है. इसमें आपको रफल्स, पोल्का डॉट्स, या फ्रूटी प्रिंट्स में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. आप इस तरह के स्विमवेयर पूल में मस्ती या फोटोशूट के लिए पहन सकती हैं.
फ्लोटिंग स्विमवेयर (Floating Swimwear)
फ्लोटिंग स्विमवेयर खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किए जाते हैं. ये स्विमवेयर, इनबिल्ट फ्लोट्स के साथ आते हैं, जो बच्चों को तैरने में मदद करते हैं. इनकी थीम डिजाइन जानवरों या समुद्र पर बनी होती है. यह नई-नई तैराकी सीखने वाले लोगों के लिए बेस्ट है.
ये भी पढ़ें- National Banana Day 2025: खराब होने के बाद भी क्यों नहीं लगते हैं केले में कीड़े, पढ़ें इसको खाने के सही तरीके