Fashion Tips In Hindi: तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म ओडेला 2 के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें वह लाल अनारकली सूट पहने नजर आईं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं उनका यह लुक हर अवसर के लिए बेस्ट है.
सूट की कीमत
तमन्ना के देसी लुक की बात करें तो वह लाल खूबसूरत अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. जो की करण तोरानी के लेबल से है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इंटरनेट पर इसकी कीमत 1,59,500 रुपये दी गई है.
सूट पर रेड थ्रेड एम्ब्रॉयडरी का वर्क
तमन्ना के सूट की बात करें तो उन्होंने इसको फुल स्लीव्स रखा था और इसपर रेड थ्रेड एम्ब्रॉयडरी का वर्क किया गया है. इसकी सिंपल गोल नेकलाइन से ब्रेस्ट एरिया तक एक जैसा पैटर्न बनाकर इसे बॉडी फिटेड बनाया और फिर चोली के नीचे से इसमें फ्लेयर्स डाली गई है. उनके इस फ्लेयर्स में खूबसूरत घेर बना हुआ है. जिसकी हर कली पर कढ़ाई करके फूलों की बेल बनाई है.
मैचिंग शरारा ने बनाया स्कर्ट जैसा लुक
जिसके साथ उनका मैचिंग शरारा एकदम स्कर्ट जैसे लुक क्रिएट किया गया है. उनके पूरे सूट पर बैक और फ्रंट में कढ़ाई हुई है, तो नेट की स्लीव्स पर भी सैम पैटर्न फॉलो किया हुआ है. उन्होंने साइड में कैरी किए दुपट्टे के बॉर्डर को कटआउट डिजाइन किया है. जिस पर फ्लोरल बूटियां बनी हैं, तो बॉर्डर को कढ़ाई से हाइलाइट किया. जहां ऑल रेड लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बिंदी ने लगाए चार चांद
उनकी ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने इसके लिए सिल्वर झुमके और ब्रेसलेट वियर किए है. वहीं बालों में स्लीक बन में उन्होंने रेड फूल कैरी किए है. जो कि उनके लुक को एन्हांस कर रहे हैं. वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और एकदम नेचुरल टोन मेकअप के साथ पूरा किया है. वहीं उनकी बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए है. उन्होंने लाल-पिली बिंदी कैरी की है. जो कि बहुत खूबसूरत लग रही है.
ये भी पढ़ें- पुरुषों को अब नहीं सताएगा पार्टनर के प्रेग्नेंट होने का डर, 'मेल बर्थ कंट्रोल पिल्स' से सब होगा सेफ