पुरुषों को अब नहीं सताएगा पार्टनर के प्रेग्नेंट होने का डर, 'मेल बर्थ कंट्रोल पिल्स' से मिलेगी सेफ्टी

बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में तो हर किसी ने सुना ही होगा. वहीं कुछ लोगों ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा. जिनका इस्तेमाल महिलाएं करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भविष्य में एक ऐसी दवाई पुरुषों के लिए भी आने वाली है.

बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में तो हर किसी ने सुना ही होगा. वहीं कुछ लोगों ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा. जिनका इस्तेमाल महिलाएं करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भविष्य में एक ऐसी दवाई पुरुषों के लिए भी आने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Male Birth Control Pill

Male Birth Control Pill Photograph: (Freepik)

कई बार फिजिकल रिलेशन के टाइम पर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद भी कई लोगों को प्रेग्नेंसी का डर होता है. यह टेंशन ना सिर्फ अनमैरिड कपल को हो सकती है बल्कि शादीशुदा कपल को भी हो सकती है. ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए फीमेल पार्टनर को ही गर्भनिरोधक गोली खाने का जिम्मा उठाना पड़ता है या फिर अन्य तरह की प्रक्रिया को अपनाना पड़ता है. हालांकि सेफ रिलेशन के लिए डॉक्टर्स ने हमेशा से ही गर्भ निरोधक को बीमारियों से बचने के लिए सुरक्षित उपाय माना है. वहीं अब खबर आ रही है कि अब पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स आने वाली है.

Advertisment

गर्भनिरोधक गोली का किया प्रयोग

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने पुरुषों पर YCT-529 नामक हार्मोन-मुक्त गर्भनिरोधक गोली का प्रयोग शुरू कर दिया है. यह विटामिन ए की पहुंच को ब्लॉक करने का काम करता है और स्पर्म को पैदा होने से रोकता है, लेकिन यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है, मतलब कि इसका कामेच्छा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

99 प्रतिशत गर्भधारण को रोका

इस दवाई का प्रयोग चूहों पर किया गया है. जिसमें 99 प्रतिशत गर्भधारण को रोक सकता है. इस गोली को लेकर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह करीब इस दशक में तो उपलब्ध हो जाएगी.  यह पुरुषों के लिए एकमात्र हार्मोन-मुक्त गर्भनिरोधक गोली है. चूहों के बाद इसका परीक्षण मनुष्यों पर भी हो रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह गोली पुरुषों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है, जो कि कपल्स को बर्थ कंट्रोल के लिए ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध कराएगा. 

प्रजनन क्षमता पर असर नहीं

टीम ने प्रयोगशाला में किए गए प्रयोगों में पाया गया कि दवा से नर चूहों में बांझपन पैदा हुआ तथा एक्सपेरिमेंट के चार सप्ताह के अंदर गर्भधारण रोकने में यह 99 प्रतिशत प्रभावी रही है. इस बीच पुरुष गैर-मानव प्राइमेट्स में दवा शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर ही इसने शुक्राणुओं की संख्या कम कर दी. दवा बंद करने के बाद चूहों और गैर-मानव प्राइमेट्स दोनों में प्रजनन क्षमता पूरी तरह से वापस आ गई और किसी भी प्रजाति में कोई प्रभाव नहीं देखा गया है.

ये भी पढ़ें- क्या है पोषण पखवाड़ा, क्यों हो रहा है यह ट्रेंड, बच्चों के लिए क्यों खास होंगे अगले 15 दिन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Pregnancy physical relationship safe sex Condom Birth Control Pills birth control pill how to take birth control pills Sexual Intercourse physical intercourse male birth control pill pregnancy without condom intercourse without condom Male Contraceptive Pill
      
Advertisment