/newsnation/media/media_files/2025/04/08/MAZ1uVdxBoPdqACOdo5r.jpg)
पोषण पखवाड़ा Photograph: (Freepik)
हर साल पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है. वहीं इस बार 'पोषण पखवाड़ा 2025' की शुरुआत आज से हो गई है. भारत सरकार के महिला एंव बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाड़ा का सातवां संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान कुपोषण (Malnutrition) से निपटने के लिए चला रही है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 8 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक 7वां पोषण पखवाड़ा मना रही है. इसकी शुरुआत साल 2018 में पहली बार हुई थी.
क्या है पोषण पखवाड़ा
पोषण पखवाड़ा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार करना है. इस अभियान के माध्यम से, समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती है और स्वस्थ आहार एवं जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जाता है.
2025 में मुख्य विषय
जिंदगी के 1000 दिन
शिशु के जन्म से पहले के 9 महीने और उसकी जिंदगी के पहले दो साल यानी 1,000 दिन उसके शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखते हैं.
पोषण ट्रैकर
पोषण ट्रैकर ऐप की मदद से अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन से बच्चों की ग्रोथ, भोजन वितरण और सेहत की निगरानी कर सकते हैं.
CMAM प्रोटोकॉल
पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान इस प्रोटोकॉल को फोकस में रखा गया है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पोषण क्लिनिक में बदला जा सके.
मोटापा रोकना
जंक फूड से बचाना, हेल्दी फूड्स खिलाना और स्कूलों में हेल्दी भोजन को बढ़ावा देने की नीति बनाई गई है. स्कूल कैंटीनों से HFSS फूड्स आइटम्स को हटाकर, फलों और सब्जियों को बढ़ावा देना और फिजिकल एक्टिविटीज को अनिवार्य बनाना है.
क्या है जरूरी बातें
इस अभियान का मकसद है तकनीक और परंपरा से बच्चों और महिलाओं में हेल्दी और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है.
पखवाड़ा 2025 में बच्चे की लाइफ के पहले 1,000 दिनों पर फोकस है, क्योंकि ये उसके लिए काफी अहम होते हैं.
टेक्नोलॉजी से पोषण ट्रैकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की निगरानी करना है.
अब पोषण ट्रैकर वेब ऐप से खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पोषण पखवाड़ा हेल्दी फूड्स ऑप्शन को बढ़ावा देकर बचपन के मोटापे पर भी फोकस करता है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में फैली खतरनाक बीमारी , दो बच्चों की हुई मौत, पढ़ें इसके लक्षण
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.