/newsnation/media/media_files/2025/04/20/rHAETkOolALPc6xub5L6.jpg)
सुष्मिता सेन Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: सुष्मिता सेन 49 साल की हो गई है, लेकिन आज भी वह किसी इवेंट में नजर आती हैं तो हर किसी की नजर उनपर टिक जाती है. वह आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्टाइल के मामले में मात देती हैं. वह ब्यूटी की मिसाल हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक शादी में नजर आई हैं, जहां वह ब्लैक कलर की रफल साड़ी में नजर आई हैं. एक्ट्रेस आज भी अपने आप को फैशन सेंस के हिसाब से रखती हैं. आप भी उनकी इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
ऑल-ब्लैक रफल साड़ी
सुष्मिता एक ऑल-ब्लैक रफल साड़ी पहने नजर आईं. इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस, स्क्वेयर नेकलाइन वाला एक कस्टममेड क्रॉप ब्लाउज़ पहना था, जिसमें बोल्ड स्ट्रैप्स थे. उन्होंने साड़ी को बहुत स्टाइलिश ढंग से एक कंधे पर पिन किया, जिससे मर्मेड स्टाइल प्लीट्स नीचे की ओर बहती हुई नजर आईं.
एक्सेसरीज़
सुष्मिता ने अपने इस लुक में एक्सेसरीज़ को कम ही रखा. उन्होंने अपने पल्लू पर एक गोल्डन विंटेज ब्रोच लगाया और लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया. वहीं उन्होंने डायमेंड नेकलेस कैरी किया था जिसपर ग्रीन कलर का स्टोन था. वहीं उन्होंने हाथ में ब्रेस्लेट और रिंग कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने अपने हाथ में क्लच लिया हुआ था, जिससे उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
इस तरह ले इंस्पिरेशन
वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने काफी सटल सा मेकअप किया हुआ था. अगर आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं तो आप भी ब्लैक ड्रेस कैरी कर सकती है. वहीं एक्ट्रेस की तरह मेकअप और एक्सेसरीज से लुक को पूरा कर सकती है. इस टाइप की साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी.
साड़ी की कीमत
सुष्मिता ने इस इवेंट में फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा की डिजाइनर नूरी रफल साड़ी पहनी. सुष्मिता की इस साड़ी की कीमत 78,800 रुपए है.
ये भी पढ़ें- लड़की नहीं हो रही इंप्रेस, तो अपनाएं ये टिप्स खो बैठेगी दिल