क्या है 'इंटरनेट की सबसे विवादित जींस', महंगी इतनी कि आ जाएंगे 1 साल के कपड़े

Fashion Tips In Hindi: फैशन की दुनिया में रोज नए-नए ट्रेंड आते-जाते रहते है. वहीं इन दिनों फैशन के ट्रेंड में एक पैर वाली जींस काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

Fashion Tips In Hindi: फैशन की दुनिया में रोज नए-नए ट्रेंड आते-जाते रहते है. वहीं इन दिनों फैशन के ट्रेंड में एक पैर वाली जींस काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
one legged jeans

one legged jeans Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: सोशल मीडिया पर एक पैर वाली जींस तेजी से वायरल हो रही है. ये जींस एक विदेशी ब्रांड ने डिजाइन की है. जिसके बाद लोग इस कंपनी को और जींस को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे है. फैशन के दौर में रोजाना नई-नई चीजें आती रहती है. वहीं, अब इस दौर में एक पैर वाली जींस काफी वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर किसी का दिमाग घूम गया है. 

Advertisment

इस कंपनी की है जींस

वहीं, इसकी कीमत सुनकर तो आपके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी. वहीं जींस हमारे लिए काफी जरूरी है. आइए आपको इसकी कीमत और अहमियत दोनों ही बताते है. सोशल मीडिया पर एक पैर वाली जींस तेजी से वायरल हो रही है. इस जींस को फ्रेंच लग्जरी ब्रांड Coperni ने बनाया है. वहीं, कुछ लोग इसे फैशन  का नया ट्रेंड मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे पागलपन बता रहे है. 

लोगों ने किया ट्रोल

हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इसे ट्राई किया तो इस जींस को 'इंटरनेट की सबसे विवादित जींस' बता दिया है. वहीं इस जींस को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे है. एक ने लिखा- यह जींस ऐसी लग रही है जैसे कोई एक पैर बाहर निकालकर सोता है, तो किसी ने सवाल किया कि क्या यह सच में ट्रेंड में है और लोग इसे पहनकर सड़क पर चलेंगे. वहीं, किसी का कहना था कि जब यह ट्रेंड में आ जाएगा तो यह जींस भी सामान्य लगने लगेगी.

इतनी है कीमत

सोशल मीडिया पर लोग इसे ट्रोल कर रहे हों, लेकिन Coperni की यह जींस एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल और मीडियम साइज में पूरी तरह SOLD OUT हो चुकी है. जिन लोगों को ये नहीं मिली, वे अब अपनी पुरानी जींस को एक पैर से काटकर इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं. इस जींस की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 38,330 रुपये यानी की ($440) है. 

ये भी पढ़ें- कपड़े पहनने की वजह से भी जाना पड़ सकता हैं हॉस्पिटल, ये है वजह

 

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest fashion tips latest Fashion News in hindi one legged jeans
      
Advertisment