IIFA Awards में कृति सेनन ने लूटी महफिल, इस तरह पाएं एक्ट्रेस जैसा वेट हेयर लुक

Fashion Tips In Hindi: आईफा अवॉर्ड को 25 साल पूरे होने के मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंच चुके है. वहीं हाल ही में कृति सेनन भी पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली है.

Fashion Tips In Hindi: आईफा अवॉर्ड को 25 साल पूरे होने के मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंच चुके है. वहीं हाल ही में कृति सेनन भी पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कृति सेनन

कृति सेनन Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड 2025 की शुरुआत शनिवार की शाम को हो गई है. जिसमें फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया है. सब एक से एक स्टाइलिश लुक में नजर आए है. वहीं सोशल मीडिया पर कृति सेनन का लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वहीं इन दिनों व्हाइट गाउन काफी ज्यादा फैशन ट्रेंड में है. वेट हेयर लुक भी काफी ज्यादा फैशन ट्रेंड में है. जिसमें वह व्हाइट गाउन और वेट हेयर लुक में नजर आई हैं. उनके लुक के साथ उनका अंदाज भी काफी ट्रेंडी था.

Advertisment

हॉट अंदाज में आई नजर

आईफा के इस खास मौके पर कई सितारे अपने स्टाइलिश लुक में नजर आए है, लेकिन कृति सेनन का लुक चर्चा में आ गया है. कृति सेनन ने इस इवेंट के लिए ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन पहना, जो उनके लुक को रॉयल और क्लासी बना रहा था. इस स्टाइलिश गाउन के साथ उन्होंने अपने बालों को वेट हेयर लुक में स्टाइल किया, जिसने उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस बना दिया.

इन सेलेब्स ने बनाया वेट हेयर लुक

वेट हेयर लुक का ट्रेंड इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहा है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स भी इस स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुके हैं. कृति सेनन का यह लुक इस ट्रेंड को और भी ज्यादा पॉपुलर बना सकता है.

इन तरीकों से करें वेट हेयर लुक

बालों को हल्का गीला करें और ज्यादा पानी को तौलिए से सुखा लें. 

हेयर जेल या स्टाइलिंग क्रीम लगाएं, जिससे बालों को परफेक्ट वेट लुक मिले.

फिंगर कॉम्बिंग करें जिससे बाल नैचुरल दिखें.

हेयर स्प्रे से फिनिशिंग टच दें, जिससे लुक लंबे समय तक टिका रहे.

लूटी लाइमलाइट

एक्ट्रेस का यह लुक ना केवल ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है, बल्कि कई फैशन लवर्स इसे रिप्लिकेट करने की कोशिश भी करेंगे. आईफा ग्रीन कारपेट पर उनके इस स्टनिंग अवतार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने स्टाइल से शो को पूरी तरह से स्टील कर लिया. 

ये भी पढे़ं- भारत कैसे आई गुजिया, देखें इसके पीछे की मजेदार कहानी

Fashion News Fashion tips Kriti Sanon fashion news in hindi fashion tips in hindi IIFA AWARDS IIFA Awards 2025 latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion News 2025
      
Advertisment