/newsnation/media/media_files/2025/03/11/4sgzWy37elS8ZLwEzqa7.jpg)
कृष्ण और श्यामा Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: सोशल मीडिया पर एक दूल्हा-दुल्हन की फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसमें अफ्रीकी दुल्हन कृष्ण प्रेम में रंगी हुई नजर आ रही है. इन दिनों दुल्हन जहां नाचते-गाते एंट्री लेती है. वहीं तो कुछ महिलाएं एकदम हल्के रंग के लहंगे में आती है, वो अच्छी तो लगती है, लेकिन उन्हें देखकर दुल्हन वाली फिलिंग नहीं आती है. वहीं यह विदेशी दुल्हन कृष्ण तिलक लगाए, लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही है. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वहीं इस फैशन ट्रेंड में लोग अपनी परंपरा को ही भूलते जा रहे है.
हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
दुनिया में जहां शादी एक ‘अनुबंध’ या कहें कॉन्ट्रैक्ट होती है. वहीं सनातन धर्म में विवाह सात जन्मों का बंधन माना जाता है. इसे शिव और शक्ति का संयोग कहा जाता है. वहीं सनातन धर्म की इसी सुंदरता को देखते हुए एक कृष्ण और श्यामा की विदेशी भक्त ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
साड़ी को ऐसे करें कैरी
दरअसल, इस दुल्हन का नाम श्यामा है, जो एक देव कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, वह कृष्ण शिलाओं को भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं के रूप में रूपांतरित करने का काम करती हैं. श्यामा इस्कॉन से भी जुड़ी हैं. हाल ही में, उन्होंने सनातनी रीति-रिवाजों से शादी रचाई. शादी के दिन उन्होंने गुलाबी किनारी और सुनहरी कढ़ाई वाली लाल बनारसी साड़ी पहनी. इस साड़ी को उन्होंने खूबसूरत मिड स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया. साड़ी को बहुत खूबसूरती से पल्लू के साथ कंधे पर लपेटा गया था, और उन्होंने गोल्ड कमरबंद पहना था, जिससे उनकी सुंदरता और निखर गई.
कृष्ण तिलक
गहनों की बात करें तो श्यामा ने भारी सोने के आभूषण पहने, जिससे वह और भी आकर्षक लग रही थीं. कृष्ण तिलक लगाए, श्यामा ने एक सोने का चोकर, एक भारी मंदिर शैली का हार और एक मोती हार पहना, जिससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई.
मेकअप
दुल्हन ने अपने लुक को हल्के मेकअप से पूरा किया, जिसमें हाईलाइट किए हुए गाल, हल्का आईशैडो और सफेद आईलाइनर शामिल था. लेकिन उनके लुक की सबसे खास बात थी उनका कृष्ण तिलक. दरअसल यू-आकार का चंदन तिलक, लाल बिंदी और नाक पर तुलसी पत्ती का डिज़ाइन कृष्ण के चरणों का प्रतीक माना जाता है. कृष्ण भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा आभूषण होता है.
दूल्हे ने भी लगाया तिलक
सिर्फ दुल्हन ही नहीं, इस शादी में दूल्हा भी पूरी तरह पारंपरिक अवतार में नजर आया. दूल्हे ने क्रीम कलर का बंदगला कुर्ता और धोती पहनी थी. वहीं उन्होंने भी कृष्ण तिलक लगाया हुआ है. ये शादी पूरी तरह से सनातनी रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें- होली के दिन पुरुष इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत