Fashion Tips In Hindi: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और एक-दूसरे से मिलने-जुलने का त्योहार होता है. जिसमें होली पूजन में पुरुष भी स्टाइलिश दिखने के लिए कई ऑप्शन ढूंढते है. वहीं होली पर आप भी कंफर्टेबल और खास लुक चाहते हैं, तो आप ये कुर्ते ट्राई कर सकते हैं. जो कि हमेशा से ही फैशन के दौर में रहते है और पहनने के बाद काफी स्मार्ट लुक आता है.
कलरफुल कुर्ता
होली के मौके पर अगर आप रंगों से जुड़ना चाहते हैं, तो आप कलरफुल कुर्ते को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आप मल्टीकलर डिजाइन वाले कुर्ते होली की थीम के साथ एकदम परफेक्ट मैच करते हैं. इस कुर्ते के साथ आप पायजामा या जींस ट्राई करें. वहीं आप पैरों में जूतियां या स्नीकर्स पहनकर एक मॉर्डन लुक पा सकते हैं. वहीं हाथों में आप ट्रेडिशनल रुद्राक्ष माला भी ट्राई कर सकते हैं.
शॉर्ट कुर्ते
अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ कैजुअल लुक चाहते हैं, तो आप शॉर्ट कुर्ते को ट्राई कर सकते हैं. यह कुर्ता युवाओं के लिए काफी बेस्ट है और यह इन दिनों ट्रेंड में रहता है. इसे आप जींस या फिर पायजामा या धोती को भी कैरी कर सकते हैं. इसके लिए आप पीला, नारंगी और नीले कलर को ट्राई कर सकते हैं. शॉर्ट कुर्ते के साथ आप डेनिम जींस कैरी कर सकते हैं. वहीं आप पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहन सकते हैं. वहीं आप स्टाइलिश लुक के लिए सनग्लासेस कैरी कर सकते हैं.
व्हाइट कुर्ता-पायजामा
होली पर आप व्हाइट कुर्ता- पायजामा ट्राई कर सकते हैं. इसको पहनकर आपको होली की फील आएगी. वहीं सफेद रंग सादगी का प्रतीक होता है. वहीं यह आपको एथनिक लुक भी देगा. वहीं आप इसके साथ मोजरी को भी ट्राई कर सकते हैं. जो कि आप पर काफी ज्यादा सूट करेगा.
ये भी पढ़ें- फॉर्मल ड्रेस के साथ ट्राई करें ये बेस्ट लॉफर शूज, हर कोई करेगा तारीफ
ये भी पढ़ें- सिंपल सूट में डालना चाहती हैं जान, तो ट्राई करें सलवार के ये ट्रेंडी डिजाइन