सिंपल सूट में डालना चाहती हैं जान, तो ट्राई करें सलवार के ये ट्रेंडी डिजाइन

Fashion Tips In Hindi: ज्यादातर महिलाओं को सूट पसंद होते है. भारतीय महिलाओं के लिए सलवार कमीज रोजमर्रा का एक आउटफिट है. कोई भी फंक्शन हो महिलाएं सूट पहनना पसंद करती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलवार

सलवार Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: भारतीय महिलाओं के जब परिधानों की बात होती है, तो सलवार और सूट की बात आती है. वहीं साड़ी के बाद महिला को सूट काफी ज्यादा पसंद होते है. इसमें हमें कई तरह की वैरायटी मिल जाती हैं. कई महिलाओं को समझ नहीं आता है कि वो अपने सिंपल से सूट के साथ किस टाइप की सलवार सिलवाएं. जो कि उनके लुक में चार चांद लगा दे और उनके सिंपल से सूट को भी महंगा दिखा दें. सूट एक ऐसी चीज है, जो कि कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते है.  इस आर्टिकल में हम आपके लिए सलवार के कुछ ट्रेंडिंग डिजाइन लेकर आए है. जो कि आपके सिंपल से सूट में भी जान डाल देगा. 

Advertisment

कटवर्क वाली सलवार

कटवर्क वाली सलवार इन दिनों फैशन ट्रेंड में है. जो कि आपके पहनावे को एक अलग पहचान देती है. इस सलवार में कपड़े के कुछ हिस्सों को काटकर उसमें डिजाइन बनाई जाती है. आप इसे प्लेन सूट के साथ पहन सकती हैं. यह आपको एक ट्रेंडी लुक देगा. 

जरी का काम 

जरी का काम फैशन में काफी पुराना है. यह काम सलवार की एंकल से नी-लेंथ तक होता है. इस तरह की सलवार को शादियों या फिर त्योहारों पर ही आप पहन सकती हैं. जरी के धागों से की गई कढ़ाई हर कपड़े में एक अलग लुक लाती है. जब आप इस तरह की सलवार को आप प्लेन कुर्ती के साथ पहनते हैं, तो यह आपको एक अलग ही लुक देगा. 

गोटा पट्टी का काम 

गोटा पट्टी का काम भारतीय संस्कृति को एक अलग ही पहचान देता है. यह काम गुजरात और राजस्थान में बहुत किया जाता है.  हालांकि, अब तो गोटा-पट्टी वर्क के साथ आपको अलग-अलग कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे. इसको आप कुर्ती, दुपट्टे और सलवर सभी में पा सकती हैं. सिंपल कुर्ती के साथ सलवार पर बहुत ज्‍यादा हैवी काम आप नहीं कराना चाहती हैं, तो आप गोटा-पट्टी का यूज कर सकती हैं. 

ब्रोकेड फैब्रिक 

ब्रोकेड फैब्रिक की सलवार को पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं. इस डिजाइन की सलवार शादियों या फिर त्योंहारों में पहन सकती हैं. प्लेन सूट के साथ इसका कॉम्बिनेशन आपको एक सुंदर लुक देगा. 

हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी 

हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली सलवार को आप खास अवसरों पर पहन सकती हैं. यह सलवार काफी शानदार दिखती है, बल्कि इसकी कढ़ाई भी काफी बढ़िया होती है.  आप इसे प्लेन सूट के साथ पहनेंगी तो यह आपको एक शानदार लुक देगा. इसके साथ यह आपको एक रॉयल लुक भी देगा. इन सलवार डिजाइन को अपनाकर आप न केवल अपने फैशन लुक को अपडेट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फॉर्मल ड्रेस के साथ ट्राई करें ये बेस्ट लॉफर शूज, हर कोई करेगा तारीफ

 

tulip salwar design Summer Fashion tips in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi Suit Salwar latest Fashion News in hindi for ladies afghani salwar design fashion tips in hindi
      
Advertisment