Fashion Tips In Hindi: अगर आप भी चाहते हैं कि लड़कियां आपसे इंप्रेस हो जाएं तो आपको अपने स्टाइल को लेकर थोड़ा सा सीरियस हो जाना चाहिए. आप अपने कलेक्शन में कुछ कपड़ो को बिल्कुल ही बाहर कर दें. महिलाएं अपने फैशन स्टाइल पर ध्यान भी ज्यादा देती हैं. वह अपने परफेक्ट लुक के लिए परेशानी उठाने तक को तैयार रहती हैं. जबकि पुरुष इससे अलग सोच रखते हैं. कई बार पुरुष सिर्फ वो कपड़े पहन लेना चाहते हैं जो उन्हें आराम प्रदान करें, लेकिन उन कपड़ों से उनका लुक खराब हो सकता है.
फंकी सूट्स
सूट पुरुषों के लिए बेस्ट होते हैं और सूट में वह लगते भी स्मार्ट हैं, लेकिन फंकी स्टाइल के चटख रंगों वाले सूट महिलाओं को बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. वहीं अगर आपके पास ऐसा कोई सूट है, तो आप इन्हें किसी भी महिला के साथ पहनकर ना जाएं.
वनलाइनर टी-शर्ट
टी-शर्ट पहनना पुरुषों को काफी पसंद भी होता है और ये पहनना उनको आरामदायक भी लगता है. लेकिन अगर आप वनलाइनर वाली टीशर्ट पहनते हैं तो इसको बिल्कुल ही नो कह दीजिए. क्योंकि ऐसे वनलाइनर के टीशर्ट पहनकर अगर आप बाहर जा रहे हैं तो आपका लुक खराब होता है.
लो वेस्ट जींस
लो वेस्ट जींस पुरुषों पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं. लड़कियों को ये ज्यादा स्किन शो वाला काम लगता है. ऐसे में आज के वक्त में स्मार्टनेस रखने के लिए इस स्टाइल से दूरी रखना चाहिए.
चमकदार बेल्ट
पेंट या जींस के साथ लड़के बेल्ट का यूज करते हैं, लेकिन अगर आप चमकदार बेल्ट पहनते हैं, तो इससे भी आपकी ड्रेसिंग खराब लग सकती हैं. वहीं लड़कियों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.
कैप्री शॉर्ट
कैप्री शॉर्ट गर्मियों में पहनी जाती है, लेकिन यह आपका लुक खराब कर देती है, शॉर्ट कैप्री की जगह पर 3/4 कैप्री ट्राई करिए. जिससे कि आपका लुक खास भी नजर आएगा और आप इसे आसानी से बाहर भी पहनकर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हैवी बाजू को दिखाना है स्लिम, अपनाएं ये स्लीव्स डिजाइन
ये भी पढ़ें- ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट हैं ये आउटफिट, मिलेगा स्टाइलिश लुक