गर्मियों में पाना चाहती हैं फैशनेबल लुक, फॉलो करें ये समर स्टाइल टिप्स

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में ज्यादातर लड़कियां ऐसे आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जो उनके लुक को आकर्षक बनाता है. वहीं गर्मी के हिसाब से फैशन भी बदलता है.

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में ज्यादातर लड़कियां ऐसे आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जो उनके लुक को आकर्षक बनाता है. वहीं गर्मी के हिसाब से फैशन भी बदलता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
फैशनेबल लुक

फैशनेबल लुक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: गर्मी के मौसम के दस्तक देते ही लोगों ने अपने पहनावे में चेंज कर दिया है. हर मौसम के साथ पहनावा अलग होता है. ऐसे में लोग अपने कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. उसी में उन्हें स्टाइल भी चाहिए. हर साल गर्मी में नया फैशन ट्रेंड आता है. जिसे लोग फॉलो करते हैं. जैसे कि पिछले साल चिकनकारी कुर्ती फैशन ट्रेंड में थी. वहीं गर्मी के मौसम में लोगों को लगता है कि उन्हें आराम सिर्फ घर पर पहने हुए कपड़ों में ही मिलेगा, तो ऐसा गलत है आप इन टिप्स से भी अपने फैशनस्टाइल को बदल सकती है.

कंफर्ट कपड़े 

Advertisment

गर्मी के मौसम में आप थोड़े लूज कपड़े पहनें ज्यादा फिटिंग वाले कपडे़ ना पहनें. हालांकि आप ज्यादा ढीले कपड़े ना पहनें. आप गर्मियों के लिए ओवर साइज टीशर्ट-शर्ट, प्लाजो, प्लीटेड और फ्रिल स्कर्ट, लिनन जैकेट्स, लूज कुर्तियां, वाइड, कार्गो जींस, मिडी और मैक्सी ड्रेसेस अपना सकती हैं.

बोहो लुक

बोहो लुक फैशन में काफी ट्रेंड है. इसमें हल्के, फ्लोइंग कपड़े, जैसे कि क्रॉप टॉप्स, डेनिम शॉर्ट्स और एथनिक प्रिंट्स वाली ड्रेसेस शामिल हैं। इस लुक को कैजुअल और फ्री-स्पिरिटेड बनाते हुए दुपट्टे, बेली बूट्स और फ्लैट सैंडल्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है.

रंग का ध्यान

आप गर्मी में न्यूट्रेल कलर पहनें. ये आंखों को ठंडक देते हैं. इसके लिए आप लाइट ग्रीन, येलो, बकाइन, बेबी पिंक,  स्काई और टरक्वायज ब्लू, बेज कलर, ग्रे  जैसे रंग चुन सकती हैं. वहीं वाइट गर्मी के लिए बेस्ट है. 

प्रिंट

गर्मी के लिए प्रिंटेड कपड़े बेहतरीन रहते हैं. खास ओकेजन के हिसाब से आप लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क किए कपड़े पहन सकती हैं. फ्लोरल प्रिंट को आप अपनी वार्डरोब में जरूर जगह दें. ये प्रिंट गर्मी से मानसून तक के लिए बेस्ट रहते हैं.

टी-शर्ट

आप बॉडी फिटेड के साथ ओवर साइज टी-शर्ट या बॉडी फिटेड टॉप के साथ शॉर्ट्स और टाइट्सस कैरी कर सकती हैं. वहीं पोलो टी-शर्ट ड्रेसेस भी खूब ट्रेंड में  है. यह आपको कंफर्ट लुक देगा. 

फैब्रिक 

गर्मी के मौसम में कॉटन के अलावा आप रेयॉन, सिल्क, ऑर्गेंजा सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन, लिनन जैसे फैब्रिक को जगह दे सकते हैं. इन फैब्रिक की साड़ियों से लेकर सूट और वेस्टर्न अटायर तक बेहतरीन लगते हैं, जो आपको समर सीजन में कूल लुक देने हेल्प फुल रहेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ट्राई करें करीना कपूर का ये लुक, मिलेगा ग्लैमरस लुक

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
Advertisment