Fashion Tips In Hindi: करीना कपूर अपने यूनिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह जिस भी इवेंट में जाती हैं. वहां जाकर वह अपने शाही ठाठ-बाट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. वहीं अब हाल ही में वह लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थीं. जहां पर उनका लो-कट ब्लाउज और फूलों से सजी साड़ी में खूबसूरत लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती है. इससे पहले भी उनके कई लुक चर्चा में रह चुके हैं. आप भी उनके इस लुक को शादी के बाद कैरी कर सकती हैं.
मनीष मल्होत्रा की साड़ी
करीना कपूर ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कस्टम मेड आइवरी साड़ी पहनी थी. जिसे लेस के साथ वाइट पर्ल्स से सजाया गया था जिसे पहनकर वह महारानी जैसी वाइब्स दे रही थी. उनकी साड़ी पर वाइट फ्लोरल पैटर्न बने हैं, जिन्हें पर्ल्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से बड़ी बारीकी से साथ डिजाइन किया. जिसके साथ वह विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं.
दो दुपट्टों के साथ किया स्टाइल
उनका लो-कट ब्लउज उनके ग्लैम को और ज्यादा बढ़ा रहा था. वहीं स्वारोवस्की और मोती की कढ़ाई से सजी साड़ी उनके रूप को निखार रही थी. करीना ने इस मॉर्डन ट्विस्ट वाली साड़ी के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया है. जिन्हें उन्होंने दोनों शोल्डर पर ओपन करके कैरी किया. जहां एक को उन्होंने बैक साइड से ले जाकर अपनी कलाई पर बांध लिया, तो दूसरे को ऐसे ही ओपन रखा. जिन्होंने उनके लुक में रॉयल वाइब्स को एन्हांस कर दिया.
ज्वैलरी
वहीं इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने डायमंड ज्वैलरी कैरी की है. उन्होंने फ्लोरल पैटर्न वाला स्टेटमेंट चोकर सेट पहना है, तो वहीं उन्होंने मैचिंग स्टड ईयररिंग्स लुक के साथ पूरा किया है.
मेकअप
एक्ट्रेस ने काफी मिनिमल मेकअप किया है. जिसमें उन्होंने न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश शिमरी न्यूड आईशैडो और मस्कारा के साथ उन्होंने सबकुछ सटल और स्मूथ रखा. वहीं, बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन छोड़ दिया, जो उनके ओवरऑल लुक को फ्लॉलेस बनाने का काम कर गया.
ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए बेस्ट है जान्हवी कपूर की ये डीप नेक स्ट्रैपलेस ड्रेस, थम जाएगी हर किसी की नजर