/newsnation/media/media_files/2025/03/04/A2HBadaBSTdGECRYQucn.jpg)
बॉडी बिल्डर चित्रा Photograph: (social media)
Fashion Tips In Hindi: चित्रा का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यूजर्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने अपने ब्राइलड लुक और फिजिक्स से सभी को चौंका दिया है. चित्रा ने पावर और ट्रेडिशन का ऐसा खूबसूरत मेल दिखाया है जो आज से पहले किसी ने नहीं देखा. आइए आपको बताते हैं कि उनके इस लुक में क्या खास था.
कांजीवरम साड़ी को ऐसे किया स्टाइल
चित्रा ने येलो और ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. जो कि उनकी फिट फिजिक्स को खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी. उन्होंने इस साड़ी के साथ ब्लाउज कैरी नहीं किया. चित्रा ने ब्लाउज नहीं पहनने का फैसला इसलिए लिया ताकि वो अपनी फिजिक्स को दिखा सकें. आप भी इस तरीके से साड़ी कैरी कर सकती हैं.
ट्रेडिशनल ज्वेलरी की कैरी
उन्होंने अपने इस लुक को ट्रेडिशनल ज्वेलरी से कंप्लीट किया. उन्होंने मल्टी-लेयर नेकलेस, कमरबंद (कमर पट्टा), चूड़ियां, मांग टीका और झुमके पहने, जो उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और भी खास बना रहे थे. इन ज्वेलरी ने उनकी साड़ी की एलीगेंस को और बढ़ा दिया. गोल्ड ज्वेलरी पहने चित्रा ने अपना ब्राइडल लुक बिल्कुल साउथ इंडियन की तरह लिया.
ऐसा था मेकअप
इसके अलावा उन्होंने अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को भी अलग तरीके से कैरी किया था. चित्रा ने अपने लुक में स्मूद बेस लगाया. गालों पर कॉन्टोर कर पीच ब्लश लगाया है. इसके अलावा चित्रा ने अपनी आंखो के लिए गोल्डन शेड का आईशेडो चूना. उन्होंने बोल्ड विंग्ड आईलाइनर और ब्लैक कालज से अपनी आंखों को डिफाइन किया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इस तरीके से किया हेयरस्टाइल
ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए चित्रा ने रेड लिपस्टिक लगाई जो उन पर खूब जच रही है. वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने मैसी ब्रेड बनाई और उसमें गजरा लगाकर उसे कंप्लीट किया.
ये भी पढ़ें-पुरानी साड़ी पहनने की नहीं होती है इच्छा, तो बनवाएं ये सुंदर और डिजाइनर आउटफिट्स
ये भी पढ़ें-ईद के मौके पर ट्राई करें साड़ियां, निखर कर आएगा आपका लुक