Fashion Tips In Hindi: माह-ए-रमजान चल रहा है. वहीं ईद के मौके पर महिलाएं तैयार होती है. अगर आप भी ईद के मौके पर कुछ अलग पहनने की सोच रही है, तो आप साड़ी ट्राई कर सकती हैं. आज हम आपको साड़ियों के आइडिया और लुक के बारे में बताएंगे कि आप किस साड़ी पर कौन-सा लुक कैरी कर सकती है. वहीं अब फैशन के दौर पर नए-नए ट्रेंड चल रहे है. जिसमें साड़ियों के डिजाइन से लेकर काफी सारी चीजें ट्रेंड में है. वहीं अब साड़ी की वैरायटी भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है.
रॉयल लुक
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो आप ईद पर बनारसी, कांजीवरम और चिकनकारी साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. जिन्हें आप स्लीक बन और मिनिमल ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपका लुक काफी रॉयल नजर आएगा.
स्टनिंग लुक
अगर आप सिंपल और स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप झुमके या फिर स्टेटमेंट नेकपीस ट्राई कर सकती हैं.
ट्रेडिशनल लुक
अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो आप चिकनकारी या फिर प्रिंटेड साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप सटल मेकअप और लाइट ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.
क्लासिक लुक
अगर आप क्लासिल और ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं. तो आप सिल्क या फिर हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आप ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं.
फंकी लुक
अगर आप फंकी और फ्रेश लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ब्राइट कलर की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. आप मल्टीकलर की साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा. आप इसके लिए भी ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Women's Day पर अपनी लेडी लव को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट्स, डबल हो जाएगी खुशी
ये भी पढ़ें- सस्ती साड़ी को महंगा दिखाने के लिए Saree Belt से करें जुगाड़, घर पर करें मिनटों में तैयार