/newsnation/media/media_files/2025/05/01/PTTZktK0xkYTy58hkUqL.jpg)
दीपिका पादुकोण Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: दीपिका पादुकोण अपने यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है. वह अपने सिंपल अंदाज के लिए जानी जाती है. हाल ही में वह वेव समिट 2025 में शामिल हुई थी. जहां उनका लुक चर्चा का विषय बन गया. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी. जहां हर कोई उनके लुक की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाया. एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है. दीपिका अपने फैशनसेंस के लिए जानी जाती है. उनका यह लुक आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं.
दीपिका का लुक
दीपिका ने बेज कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ था. जो मसाबा ब्रांड का था. उन्होंने राउंड नेकलाइन वाला स्ट्रेट कुर्ता पहना हुआ था. उनके कुर्ते पर डेलीकेट ऑफ वाइट कलर का प्रिंट बना हुआ था. उनके कुर्ते पर फुल लेंथ स्लीव्स थी. साथ में दीपिका ने बॉर्डर डिटेलिंग वाला मैचिंग प्लाजो पहना. वहीं उनके दुपट्टे पर डीटेलिंग हुई थी. जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रही थी. दीपिका ने फुटवियर भी परफेक्ट सिलेक्ट किया. मैचिंग सैंडल्स पर बना कटआउट डिजाइन काफी ट्रेंडी लग रहा है. वहीं, ओपन टो स्टाइल प्लाजो और स्ट्रेट कुर्ती में और खूबसूरती जोड़ गया.
एक्सेसरीज
वहीं एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने डायमंड स्टड डैंगलर्स चुने थे. इयररिंग्स पर ऐड हुई डीटेलिंग उनके पूरे लुक को अट्रैक्टिव बना रही थी. वहीं उन्होंने बालों के लिए बन बनाया था. जिसमें उन्होंने फेशियल फीचर्स भी जोडे़ थे.
मेकअप
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इस बार सॉफ्ट ग्लैम लुक कैरी किया हुआ था. जिसमें उन्होंने ब्राउन आईशैडो, डिफाइंड आईलैशेस, आईलाइनर और काजल लगाया हुआ है. जबकि फाउंडेशन और कंसीलर ने उनकी स्किन को इवेन टोन बनाया. न्यूड लिपस्टिक ऐड कर उनके चेहरे पर जो निखार आया है, उससे नजरें हटाना पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- Waves Summit में नौवारी लुक में आलिया भट्ट ने लगाया फैशन का तड़का, न्यूड मेकअप में आईं नजर
ये भी पढ़ें- फॉर्मल वियर में पैंट या स्कर्ट? अपनी बॉडी शेप के हिसाब से पता करें आप पर क्या ज्यादा अच्छा लगेगा