Waves Summit में नौवारी लुक में आलिया भट्ट ने लगाया फैशन का तड़का, न्यूड मेकअप में आईं नजर

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रे्स आलिया भट्ट हाल ही में वेव्स 2025 में पहुंची है. जहां पर उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है. एक्ट्रेस नौवारी लुक में नजर आई है.

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रे्स आलिया भट्ट हाल ही में वेव्स 2025 में पहुंची है. जहां पर उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है. एक्ट्रेस नौवारी लुक में नजर आई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक के लिए जानी जाती है. हाल ही में वह वेव्स 2025 में शामिल हुई है. जहां से उनका लुक सामने आया है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. उनके इस लुक की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. उन्होंने इस बार नौवारी से प्रेरित पैठणी साड़ी कैरी की है. जिसमें उनकी सुंदरता साफ नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने गुलाबी और नारंगी साड़ी पहनी हुई थी. आलिया भट्ट हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी अपने किसी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. 

Advertisment

नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया है. इस इवेंट में मनोरंजन जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई हैं, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहरूख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं.

आलिया भट्ट का लुक

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उनके ब्लाउज की नेकलाइन काफी सुदंरता के साथ दिखाई दे रही थी. जिससे कि उनके लुक में एक बोल्ड और फैशन लुक आ रहा है. उनका यह लुक महाराष्ट्रीयन डे को समर्पित है. इस लुक में वह बला की खूबसूरत लग रही है. उनका ब्लाउज जितना आगे से सुंदर लग रहा है उतना ही वह पीछे से भी बोल्ड लुक दे रहा है. 

मेकअप

वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया है. उन्होंने मस्कारा, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था, जिससे उनका लुक और भी स्टनिंग लग रहा था. उनके स्टाइलिश लुक को और भी ग्रेसफुल बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है.

 

एक्सेसरीज

वहीं एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने हाथों में रिंग कैरी की हुई है. वहीं ड्रॉप इयरिंग्स कैरी किए हुआ है. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी. वहीं उन्होंने ब्लॉक हील्स पहन कर अपने लुक को कंप्लीट किया है. वेव्स में एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आई. रणबीर कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने उन्होंने आइवरी नेहरू जैकेट कैरी की हुई थी. जिस पर बारीक कढ़ाई की हुई है. 

 

 

Ranbir Kapoor Fashion tips Alia Bhatt and Ranbir Kapoor fashion tips for women alia and ranbir kapoor latest fashion tips maharashtrian look latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज Maharashtrian Nauvari Saree Maharashtrian Saree Waves Summit 2025 Pm Modi On WAVES Summit 2025
      
Advertisment