Fashion Tips In Hindi: बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल का इस्तेमाल होता है. जो कि आपके बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इन दिनों बालों की खूबसूरती के लिए कई तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल होता है. फूलों की बेल से सजी चोटी इन दिनों फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुकी है. यह न केवल शादी-ब्याह और फेस्टिव मौकों पर खूबसूरत लुक देती है, बल्कि इसे कैज़ुअल लुक में भी स्टाइल किया जा सकता है.
मोतियों से सजी चोटी
आप अपनी चोटी को सफेद, गोल और चमकदार मोतियों से सजा सकती हैं. यह आपके हेयरस्टाइल को ग्रेसफुल बना देती है. मोतियों की एक्सेसरीज कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती हैं.
सिंपल मोती लड़ी चोटी
यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, जो अपनी चोटी को एलिगेंट और ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं.
हैवी पर्ल वेव चोटी
इस स्टाइल में बालों को फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल स्टाइल में गूंथकर बीच-बीच में मोतियों की लड़ी को सेट किया जाता है, जिससे एक वेवी और रॉयल लुक मिलता है.
फूलों से सजी ब्रेड
फूलों से बनी हेयर एक्सेसरीज का क्रेज हमेशा से रहा है. खासकर भारतीय शादियों और फेस्टिव मौकों पर महिलाएं गजरा और फूलों की बेल से अपने बालों को सजाना पसंद करती हैं. आजकल फूलों की बेल को खास डिजाइन में तैयार कर चोटी को सजाने का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है.
गजरा स्टाइल ब्रेड
यह स्टाइल खासकर दुल्हनों के लिए बहुत पसंद किया जाता है. इसमें मोगरा, गुलाब, ऑर्किड या जैस्मिन के फूलों की बेल को चोटी के चारों ओर लपेटा जाता है, जिससे पारंपरिक और खूबसूरत लुक मिलता है.
मल्टीकलर फ्लावर ब्रेड
अगर आप अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो मल्टीकलर फूलों की बेल से सजी चोटी ट्राई कर सकती हैं. यह हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट होती है.
ये भी पढ़ें- पसीने वाले कपड़े कितने दिनों में धो लेने चाहिए? स्टडी में आया सामने
ये भी पढ़ें- क्या है 'इंटरनेट की सबसे विवादित जींस', महंगी इतनी कि आ जाएंगे 1 साल के कपड़े