गर्मी में इस तरह कैरी करें स्कार्फ, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. वहीं घर से बाहर निकलते ही चिलचिलाती गर्मी सिर पर पड़ती है. इस मौसम में महिलाएं चेहरे को ढकने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं.

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. वहीं घर से बाहर निकलते ही चिलचिलाती गर्मी सिर पर पड़ती है. इस मौसम में महिलाएं चेहरे को ढकने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्कार्फ

स्कार्फ Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. इस तेज गर्मी का जितना सेहत पर असर पड़ता है, उतना ही त्वचा पर भी असर पड़ता है. इस मौसम में टैनिंग होना आम बात है. आंखों, बालों और त्वचा पर यूवी किरणों का बुरा असर देखने को मिल सकता है. जिससे बचाव के लिए लोग घर से निकलने से पहले खुद को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं. इसके साथ ही सनस्क्रीन और अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट के जरिए खुद को यूवी किरणों से होने वाली समस्याओं से बचाते हैं. धूप से बचने के लिए लोग स्कार्फ का इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों स्कार्फ फैशन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisment

केप रैप स्टाइल

इन दिनों केप रैप स्टाइल लुक ट्रे्ंड में है. इस तरह से स्कार्फ को ड्रैप करके आप शोल्डर को बेहतर दिखा सकते हैं. स्कार्फ को खोलकर बीच से इस तरह मोड़ें की स्कार्फ का ट्राएंगल शेप बन जाए. अब शोल्डर्स से स्कार्फ को पहनें और फ्रंट में इसके दोनों सिरों पर एक नॉट बांध लें. स्लीवलेस टॉप या कुर्ती के साथ इस तरह के लुक काफी स्टाइलिश लगता है.

बो टाई स्कार्फ

बो टाई स्कार्फ काफी ट्रेंड में है. आप गर्मियों में स्कार्फ को बो टाई स्टाइल के रूप में ड्रैप कर सकती हैं. इसके लिए स्कार्फ को गर्दन की पिछली तरफ से ऐसे पहनें की स्कार्फ का आखिरी सिरा आगे की तरफ हो. वहीं, अब आप इसके दोनों किनारों को एक बो की तरह बांध लें. 

क्लासिक लूप स्टाइल 

स्कार्फ से आपके ड्रेसिंग सेंस में भी बदलाव आ जाता है. आप क्लासिक लूप स्टाइल में स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं. इसे आप शर्ट या टॉप के साथ लंबाई में बड़े स्कार्फ को गर्दन पर गोल-गोल लपेट लें. अगर आपने प्लेन ड्रेस पहनी है तो कलरफुल और प्रिंटेड स्कार्फ को कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हर आउटफिट के लिए बेस्ट है सामंथा का ये चॉकलेट टोन्ड लुक, इस तरीके से करें ट्राई

ये भी पढ़ें- हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट है हानिया आमिर का ये कुर्ता, सुंदरता के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

 

 

 

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi scarf how to wear a scarf Summer Fashion tips in hindi Head Scarf latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment