/newsnation/media/media_files/2025/02/25/abICYRJkjHV0345Cjo6u.jpg)
कलर कॉम्बिनेशन Photograph: (Social Media)
Fashion Tips: पुरुष फैशन को लेकर महिलाओं की तरह इतने एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि उन्हें इसके बारे में कुछ ज्यादा पता भी नहीं है. हालांकि कुछ लड़कों का फैशन सेंस काफी जबरदस्त होता है. जिसे देखते ही लड़की उनकी तरफ अट्रैक्ट हो जाती है. लेकिन कुछ लड़कों का फैशन सेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. आप भी अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो आपके ड्रेसिंग सेंस और कपड़ों का चुनाव काफी मायने रखता है. हम आपको बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन बताएंगे.
लाइट ब्लू और ब्लैक
इन दो कलर का चुनाव आप किसी भी ओकेशन के लिए कर सकते हैं. ये आपके लुक को कूल के साथ प्रोफेशनल भी बनाता है. आप ब्लैक जींस के साथ लाइट ब्लू शर्ट को पेयर कर सकते हैं. इसके साथ हमेशा ब्लैक शूज ही पहनें.
ब्लैक एंड व्हाइट
फैशन के दौर में ब्लैक एंड व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन हर किसी का ऑल टाइम फेवरेट है. यह लड़कों के लिए बेस्ट परफेक्ट है. आप इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है. इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ जूतों को सही इस्तेमाल करें. ऐसे में ब्लैक शूज को ही पेयर करें.
रेड एंड व्हाइट
आप रेड शर्ट के साथ व्हाइट पैंट का चुनाव कर सकते हैं. आप इसके साथ ब्लैक या व्हाइट पैंट पेयर कर सकते हैं. हॉट दिखने कि लिए आप रेड शर्ट को व्हाइट जींस के साथ कैरी करें.
ग्रीन और व्हाइट
आप ऑलिव ग्रीन कलर की पैंट के साथ व्हाइट रंग की शर्ट या फिर टी शर्ट को ट्राई करें. इससे आपका लुक काफी ज्यादा निखर कर आएगा और आप हैंडसम भी दिखेंगे.
नेवी ब्लू और व्हाइट
नेवी ब्लू और व्हाइट ज्यादातर लड़कों के पास होता ही है. आप शर्ट पैंट, टीशर्ट जींस, थ्री पीस ड्रेस, फॉर्मल सूट आदि इस कलर कॉम्बिनेशन में कहीं भी पहनें तो परफेक्ट और कूल ही दिखेगे.
ये भी पढ़ें -शॉपिंग करते वक्त होती है थकान तो इन टिप्स से मिलेगी मदद, दिखेंगे कूल और स्टाइलिश