Fashion Tips: काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपने फैशन के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. जिससे की उनका पूरा लुक काफी ज्यादा खराब हो जाता है. ड्रेसेस पहनना हर लड़की को पसंद होता है. हर किसी की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखने के साथ स्टाइलिश भी दिखें. जिसके लिए वह नई-नई ड्रेसेस ट्राई करती है. वहीं हॉलीडे या पार्टी के लिए बॉडीकॉन, कट आउट, डीप नेक बैकलेस ड्रेस पहनना हर लड़की को पसंद होता है. जिसमें आपका फिगर काफी अच्छा फ्लॉन्ट होता है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब समझ नहीं आता कि इस ड्रेस के नीचे कैसा इनरवियर पहने.
स्ट्रैपलेस ब्रा
कट स्लीव्स और ऑफ-शोल्डर ड्रेस के लिए सबसे बेहतरीन स्ट्रैपलेस ब्रा होती है. इसमें सिलिकॉन ग्रिप होता है जो इसे नीचे खिसकने से रोकता है और आपको आराम देता है.
स्टीकी ब्रा/सिलिकॉन ब्रा
बैकलेस और डीप नेक ड्रेस पहनने के लिए स्टीकी ब्रा या फिर सिलिकॉन ब्रा एकदम सही है. यह ब्रा चेस्ट पर चिपक जाती है और बिना स्ट्रैप्स के सपोर्ट देती है.
यू-शेप ब्रा
यह ब्रा खासतौर पर डीप नेक ड्रेस के लिए डिजाइन की जाती है. यह ब्रेस्ट को लिफ्ट और शेप देती है और किसी भी तरह की ड्रेस के साथ परफेक्टली फिट हो जाती है.
बैकलेस ब्रा
बैकलेस ड्रेस के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें ट्रांसपेरेंट या लो-कट बैक बैंड होता है जो ड्रेस पहनने के बाद दिखाई नहीं देता.
बनी कप्स
इसके अलावा आप ऐसी ड्रेस के साथ बनी कप्स पहन सकती है. जिससे कि ब्रेस्ट को लिफ्ट भी मिलता है और इनरवियर (Inner For Deep Neck) भी कहीं से नजर नहीं आता है. इतना ही नहीं कट आउट ड्रेस के साथ आपको सीमलेस शॉट्स कैरी करना चाहिए, इससे भी ड्रेस में अच्छा ग्रेस आता है और नीचे से आपका इनरवियर नहीं दिखता है.
क्या होते है बनी कप्स
बनी कप्स आपकी रेगुलर ब्रा का अल्टरनेटिव होता है. यह बिना स्ट्रैप और बिना बैंड वाली एक इन्नोवेटिव ब्रा डिजाइन है, जिसका आकार एक खरगोश के कान की तरह होता है, इसलिए इसे बनी कप कहा जाता है. ये ब्रेस्ट को लिफ्ट और सपोर्ट देने के लिए बनाई गई खास ब्रा है. खासकर स्ट्रैपलेस, डीप नेक या बैकलेस ड्रेस के साथ इस तरह के बनी कप्स को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसे लगाने के लिए बस इसके पीछे दिए गए स्टीकर को आप निकालें, इसे अपने ब्रेस्ट पर लगाएं और फिर ऊपर की तरफ खींचे, इससे ब्रेस्ट को लिफ्ट मिलता है. बनी कप्स कई साइज में अवेलेबल होते है, आप अपनी बॉडी साइज के अनुसार स्मॉल से लेकर एक्सेल तक बनी कप्स चुन सकते हैं. अब आपको अपने फैशन के लिए एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.