Fashion Tips: हर लड़की के लिए शादी का दिन काफी खास होता है और इस दिन खास लुक पाना हर लड़की का सपना होता है. लुक को कंप्लीट करने के लिए सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि ज्वैलरी भी काफी जरूरी होती है. जो कि उस लुक को परफेक्ट बनाता है. वहीं फैशन ट्रेंड में ब्राइडल ज्वैलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में है और इसमें आपको काफी ऑप्शन उपलब्ध है. अगर आपकी भी शादी जल्द ही होने वाली है, तो आप अपने ज्वैलरी बॉक्स में इन एक्सेसरीज को शामिल करना ना भूलें. यह आपको एक शाही अंदाज के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
ट्रेडिशनल नथ
ट्रेडिशनल नथ का कभी भी पुरानी नहीं होता है. उससे आपका लुक पूरा होता है और आप अपने ब्राइडल लुक को रॉयल टच देने के लिए काफी यूनिक डिजाइन वाली नथ जरूर ट्राई करें. इसमें आप अपने फेस के हिसाब से नथ लें.
मांग टीका और माथा पट्टी
मांग टीका और माथा पट्टी सिर पर पहनी जाती हैं यह दुल्हन के लुक को पूरा करने के साथ खूबसूरत बनाता है. वहीं आपको दोनों के बीच में से एक चीज चूज करनी होगी. अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो आप माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं. वहीं एलिगेंट लुक के लिए आप मागं टीका ट्राई कर सकती हैं.
कमरबंद
कमरबंद आपके लुक में एक ग्रेस देता है. इसके साथ ही आपकी कमर भी काफी खूबसूरत लगेगी. यह ट्रेडिशनल लुक के साथ आपको मॉर्डन लुक भी देगा. कमरबंद काफी तरह की ट्रेंड में हैं. आप गोल्ड, कुंदन, मोतियों या फिर स्टोन वर्क वाली कमरबंद भी ट्राई कर सकती हैं.
चूड़ा और कलीरे
इन दिनों चूड़ा और कलीरे काफी ज्यादा ट्रेंड में है. यह दोनों ही आपके हाथों को ग्रेसफुल बनाता है. इसमें आपको मार्केट में एक से एक बढ़कर मार्केट में मिल रहे हैं. यह ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक को काफी बेहतरीन कॉम्बिनेशन देता है.
पायल और बिछुए
दुल्हन के पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पायल और बिछुए काफी ज्यादा जरूरी होते है. इन दिनों स्टोन वर्क, मोती और कुंदन से बनी पायल और बिछिया ट्रेंड में हैं. जो कि ट्रेडिशल लुक के साथ स्टाइलिश भी बनाता है.
ये भी पढ़ें- बालों में इस मॉर्डन तरीके से स्टाइल करें गजरा, हर कोई करेगा तारीफ
ये भी पढ़ें- अगर आपकी भी है डस्की स्किन टोन, तो ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स जो आपके फेस पर करेंगे सूट