/newsnation/media/media_files/2025/03/05/SvPIgXUqTnCTd39uEtd9.jpg)
फैशन Photograph: (social media)
Fashion News In Hindi: फैशन से जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि अच्छा फैशन जहां आत्मविश्वास बढ़ता हैं. वहीं कहीं लोगों को आपके स्टाइल से नीचा भी दिखता है. इन दिनों फैशन में काफी नई-नई चीजें चल रही हैं. जिनसे आपकाफैशन ट्रेंड तो अच्छा होगा, लेकिन आपकी सेहत को उससे काफी ज्यादा नुकसान पहुंचेगा. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी गलतियां है.
हाई हील्स या स्टिलेटोज
ज्यादातर महिलाओं को हाई हील्स या स्टिलेटोज पसंद होती हैं. वहीं हाई हील्स भी आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं. हाई हील्स पहनने से कमर दर्द की शिकायत हो सकती है. साथ ही पैर में दर्द और सूजन भी रहती है. इसमें आर्थराइटिस होने का खतरा रहता है. हील्स पहनने से आपकी रीढ़ की हड्डी पर बुरा असर पड़ता है. तो कुल मिलाकर आपकी हड्डियों को हील्स से बहुत नुकसान है.
फ्लैट सैंडल
फ्लैट सैंडल दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर होते है, लेकिन यह आपके पैरों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होते हैं. इनसे आपका तलवा सीधा हो जाता है. इसकी वजह से चलने में दर्द होता है जो आपने महसूस भी किया होगा. फ्लैट सैंडल पहनने का असर आपके घुटनों पर भी पड़ता है.
ब्रा वियर करना
काफी सारी लड़कियां बहुत ज्यादा टाइट ब्रा वियर करती हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, हमारे चेस्ट के हिस्से में कुछ शिराएं होती हैं. ये शिराएं बहुत पतली होती हैं. हल्के से भी प्रेशर से ये दब सकती हैं. अब अगर आपकी ब्रा बहुत टाइट होगी तो आपके वॉल्व में ब्लॉकेज का खतरा हो सकता है.
जींस
कई महिलाओं को जींस काफी ज्यादा पसंद होती है. वहीं, मौसम के साथ जींस में कई ट्रेंड आते हैं. हालांकि गर्मियों के लिए फ्लेअर्ड और डिस्ट्रेस जींस तो हैं लेकिन काफी कम महिलाएं पहनती हैं. ज्यादातर महिलाएं स्किनी (चुस्त) जींस पहनना पसंद करती हैं. ये जींस आपके पैरों से एकदम चिपकी होती हैं. इनसे वैरिकोज वेन्स होने का खतरा होता है. यानी वो नसें जो थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी और सूजी होती हैं. इनकी वजह से खून गलत डायरेक्शन में बहने लगता है. साथ ही सेल्युलाईट की भी दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें- होली पर जींस के साथ ट्राई करें ये क्रॉप टॉप, हर कोई करेगा तारीफ