हरी मिर्च काटने की 'निंजा टेक्नीक' , हाथों में नहीं होगी जलन यहां देखें Video

Easy way to cut green chillies: अक्सर लोग रसोई में नए-नए और अनोखे उपाय करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प और चतुर तरीका सामने आया है. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Neha Singh
New Update
Kitchen Hacks

Kitchen Hacks

Kitchen Hacks:खाना बनाते समय कई बार कुछ ऐसे काम हमें करने पड़ते हैं जो तकलीफ देते हैं. जैसे प्याज काटना या फिर हरी मिर्च काटना. प्याज काटने से कई लोगों की आंखों से आंसू निकलना शुरू जाते हैं तो वहीं हरी तीखी मिर्च काटने के बाद हाथों में तेज जलन शुरू हो जाती है. ऐसे में कई बार बुद्धि के धनी लोग अपने-अपने तरीकों से इनसे बचने के लिए कोई न कोई जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर न केवल लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं बल्कि कई लोग उन्हें हरी मिर्च काटने की 'निंजा टेक्नीक' बताने के लिए शुक्रिया भी करते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

मिर्च काटने का अनोखा तरीका 

अक्सर लोग रसोई में नए-नए और अनोखे उपाय करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प और चतुर तरीका सामने आया है जिसमें एक महिला ने हरी मिर्च काटते समय हाथों में जलन से बचने का उपाय ढूंढ निकाला है. इस वीडियो में महिला लोगों को आइसक्रीम खाने वाली लकड़ी की चम्मच को अंगूठे में रबड़ बैंड से बांध लेने की सलाह देती है. महिला ने अपने अंगूठे पर एक छोटी लकड़ी की चम्मच बांध दी और फिर उसी की मदद से हरी मिर्च काटने लगी. इस तरीके से, मिर्च का तीखा रस उसके हाथों की त्वचा तक नहीं पहुंच पाया.

मिले शानदार व्यूज

आमतौर पर हरी मिर्च काटते वक्त उसके तीखेपन और तीव्रता की वजह से हाथों में जलन होती है, लेकिन इस साधारण और क्रिएटिव उपाय ने इस परेशानी का हल निकाल दिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल sangita_kitchen3 पर शेयर किया गया है. शेयर के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है- 'स्मार्ट बहूरानी की मिर्च काटने की निंजा टेक्नीक'. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 83 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही वीडियो को 12 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिले हैं. 

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट

यूजर्स ने भर-भर कर इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं. क यूजर ने लिखा...कहां थी आप महारानी अब तक. एक और यूजर ने लिखा...मेरी सबसे बड़ी परेशानी दूर हो गई. एक यूजर ने तो लिखा है- कैंची से भी अच्छे से कट जाती है. दूसरे यूजर ने लिखा है- इसके लिए पहले बहूरानी को आइस्क्रीम खिलानी पड़ेगी. तीसरे यूजर ने लिखा है- इस वीडियो को देखकर सुबह से मेरी पत्नी आइसक्रीम खाने की मांग कर रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बस ये कर लें, रातों-रात इंस्टाग्राम पर हो जाएंगे फेमस

kitchen hacks Trending हरी मिर्च की ट्रिक Green chilli trick Desi jugad इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे होते हैं Viral Video
      
Advertisment