इंसान के इस अंग का मौत से सीधा कनेक्शन, कटते ही तुरंत निकल जाती जान

How does a person die: जब किसी की मौत होने वाली होती है तो मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़े सबसे पहले प्रभावित होते हैं. दांत एक ऐसी चीज है जो मौत के बाद चिता में जलने के बाद भी सुरक्षित रहता है.

How does a person die: जब किसी की मौत होने वाली होती है तो मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़े सबसे पहले प्रभावित होते हैं. दांत एक ऐसी चीज है जो मौत के बाद चिता में जलने के बाद भी सुरक्षित रहता है.

author-image
Neha Singh
New Update
death

How does a person die

How does a person die: यूं तो हमारे शरीर के सभी अंग बेहद जरूरी होते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कोई भी इंसान बिना हाथ-पैर के जिंदा रह सकता है. शरीर का कोई भी अंग खराब हो जाए तो भी सोता-जागता और जीवन जीता है, लेकिन शरीर का एक अंग ऐसा भी है जो अगर कट जाए तो इंसान की तुरंत मौत हो जाती है. जब किसी की मौत होने वाली होती है तो मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़े सबसे पहले प्रभावित होते हैं. कुछ अंग ऐसे होते हैं जो कटने पर फिर से ग्रो कर लेते हैं. जैसे त्वचा, बाल, और नाखून. इन्हें शरीर के अंगरक्षक (regenerative) अंग कहते हैं. दांत एक ऐसी चीज है जो मौत के बाद चिता में जलने के बाद भी सुरक्षित रहता है. आइए जानते हैं क्या है वो अंग. 

जानिए क्या है वो अंग

Advertisment

शरीर की सभी गतिविधियां दिमाग के आदेश पर होती हैं. यही नाक से ऑक्सीजन खींचने और हृदय से खून को शरीर में पंप करने का काम को कंट्रोल करता है. अगर किसी की गर्दन कट जाए तो इंसान की तुरंत मौत हो जाती है. क्योंकि गर्दन कटने पर न तो  ऑक्सीजन को हृदय खून पूरे शरीर में पहुंचा पाएगा और न ही वापस खींच पाएगा. गर्दन न होने से दिमाग का शरीर से कनेक्शन खत्म हो जाएगा. जिससे ये आदेश देना या संचालित करना बंद कर देगा.

गर्दन कटने पर क्यों हो जाती है मौत?

गर्दन कटने पर तुरंत मौत होने का कारण ये है कि इससे दिमाग और हृदय की क्रियाएं बंद हो जाती हैं. हमारा दिमाग शरीर को किसी भी तरह से आदेश नहीं दे पाता है. ऑक्सीजन न मिलने पर दिल धड़कना बंद कर देता है. यूं तो शरीर का कोई अंग कटता है तो वहां खून बहने से रोकने पर इंसान को मरने से बचाया जा सकता है. लेकिन गर्दन के मामले में ये बहुत मुश्किल है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मौत का बाथरूम! जानिए नहाते समय किस वजह से लोगों को आता है हार्ट अटैक

human body इंसान की तुरंत मौत कैसे होती है Body Parts That Are Most Affected By Death death kese hoti hai How does a person die
Advertisment