/newsnation/media/media_files/2025/01/04/Xshmxh6bytwbwQKYX8Ql.jpeg)
Chhapri kaise hote hai
Chhapri: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आजकल कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में न तो उन्हें अपनी इज्जत की पड़ी होती है न ही समाज का डर होता है. रील्स की दुनिया में हमें रोजाना ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर अक्सर मुंह से एक ही शब्द निकलता है...'छपरी'. आखिर कौन होते हैं ये छपरी और कहां से आते हैं ऐसे लोग? अक्सर मन में ये सवाल जरूर आता है. हाल में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में कुछ लड़कियां आपस में ऐसे गुथम-गुत्था करते नजर आईं कि देखने वाले भी दंग रह गए. पहले एक लड़की ने दूसरी के बाल पकड़कर घसीटा. उसके बाद उसका टॉप ही फाड़ दिया. वीडियो देखकर लोगों ने जमकर कमेंट किए और बोले कि ये हैं छपरी लड़कियां.
कहां से आया है ये छपरी शब्द?
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा बताया जाता है कि किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने एक साथी को मजाक में छपरी कह दिया था, तभी से ये शब्द प्रचलन में आ गया. वहीं क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो की मानें तो छपरी एक समुदाय है जो कभी छप्पर बनाने का काम करता था.
यह भी पढ़ें: मर्दों में 30 की उम्र के बाद खराब होने लगती है ये चीज, जल्दी कर लें शादी !
छपरी शब्द कब और कैसे हुआ फेसम?
2022 में यूट्यूबर्स और टिकटॉकर्स के बीच में ये शब्द ज्यादा इस्तेमाल होने लगा, तभी ये ये शब्द लोगों के बीच फेसम हो गया. फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने छपरियों के ऊपर एक विडियो भी बनाया था, हालांकि बाद में किसी वजह से उन्होंने इसे हटा दिया. लेकिन तब तक ये शब्द लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
लड़कियों को क्यों बोला छपरी?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज का बताया जा रहा है. इसमें लड़कियां मारपीट करती दिख रही हैं. वीडियो के तेजी से वायरल होने के चलते ये वीडियो पुलिस तक पहुंच गया. जिस तरीके से लड़कियां आपस में हाथापाई करती दिखीं उसे देखकर ही लोगों ने उन्हें छपरी होने का टैग दे दिया.
ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा वायरल वीडियो !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 20, 2024
अखाड़ा बन गया कालेज का मैदान, एक लड़की ने दूसरे को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा कर पीटा !!
GNIM कॉलेज में जमकर दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट !!
लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल,
PS नॉलेज पार्क !!#ViralVideo#TrendingNews… pic.twitter.com/PiH1DF0DwI
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान