मर्दों में 30 की उम्र के बाद खराब होने लगती है ये चीज, जल्दी कर लें शादी !

late shadi karne ke nuksan: शादी किसी के जीवन का बेहद निजी फैसला है. यूं तो भारत में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 साल है. वहीं लड़कों की उम्र की बात करें तो यह 21 साल है.

late shadi karne ke nuksan: शादी किसी के जीवन का बेहद निजी फैसला है. यूं तो भारत में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 साल है. वहीं लड़कों की उम्र की बात करें तो यह 21 साल है.

author-image
Neha Singh
New Update
late shadi karne ke nuksan

late shadi karne ke nuksan

late shadi karne ke nuksan: शादी एक ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाले भी परेशान रहते हैं और न खाने वाले भी ललचाते हैं. अगर आपकी उम्र 30 पार कर चुकी है तो जरा ब्रेक लेकर यह खबर पढ़िए. क्योंकि 30 की उम्र होने के बाद मर्दों में कुछ चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. यही हाल महिलाओं का है. वो भी कुछ खास चीजों को इस उम्र के बाद खोने लगती हैं. क्या आपको पता है  30 की उम्र के बाद शादी करने में क्‍या द‍िक्‍कतें आती हैं? शादी किसी के जीवन का बेहद निजी फैसला है. यूं तो भारत में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 साल है. वहीं लड़कों की उम्र की बात करें तो यह 21 साल है. लेकिन आजकल जॉब, करियर और जिंदगी में कुछ अच्छा और बड़ा करने की चाहत के चलते लोग बहुत लेट शादी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है लेट शादी करने के बहुत सारे नुकसान (late shadi karne ke nuksan) हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में. 

Advertisment

30 की उम्र के बाद लड़कों में आने लगती हैं ये दिक्कतें

अगर आपकी उम्र 30 क्रॉस कर गई है तो जरा सर्तक हो जाइए. क्योंकि कई हेल्थ रिपोर्ट्स और स्टडी में ये बात सामने आ चुकी है कि 30 की उम्र तक स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट बेहतर रहता है. लेकिन 30 के बाद जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे मर्दों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर असर पड़ना शुरू हो जाता है. स्वस्थ बच्चे को लिए हेल्दी स्पर्म होना बेहद जरूरी होता है. 

महिलाओं में 30 के बाद आती हैं ये परेशानियां

महिलाओं में 30 की उम्र के बाद शादी करना भी प्रेग्नेंसी के हिसाब से थोड़ा रिस्की है. क्योंकि  30 की उम्र के बाद गर्भधारण की संभावना में कमी आने लगती है. इतना ही नहीं जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही  अंडाणुओं की गुणवत्ता या तो कम होने लगती है या फिर खराब होने लगीत है. ऐसे में भविष्य में आपको मां बनने में दिक्कत हो सकती है. महिलाओं के लिए 35 के बाद गर्भधारण में अधिक चुनौती होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान

late shadi karne ke nuksan marriage right age disadvantages of late marriage side effect late marriage what is the right age of marriage
Advertisment