कहीं आप भी टॉयलेट पेपर के बचे हुए रोल को फेंकने की तो नहीं करते गलती, ऐसे करें इस्तेमाल

घर में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन कुछ आसान तरीकों से उसको यूज किया जा सकता है. टॉयलेट पेपर के बचे हुए रोल को भी फेंकने की बजाय आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन कुछ आसान तरीकों से उसको यूज किया जा सकता है. टॉयलेट पेपर के बचे हुए रोल को भी फेंकने की बजाय आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Toilet Paper Roll Reuse

Toilet Paper Roll Reuse

Toilet Paper Roll Reuse: घर में अक्सर छोटी-छोटी चीजें फेंक दी जाती हैं, जिन्हें रीयूज करके फायदा उठाया जा सकता है. टॉयलेट पेपर के रोल भी ऐसी चीजों में शामिल हैं. ये कार्डबोर्ड से बने होते हैं और आसानी से रीसायकल किए जा सकते हैं. कुछ आसान और क्रिएटिव तरीकों से आप इनको इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे? 

Advertisment

इस तरह करें टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल 

खाद बनाने में करें इस्तेमाल 

टॉयलेट पेपर रोल को छोटे टुकड़ों में काटें और गार्डन की मिट्टी में डालें. इसमें फलों और सब्जियों के छिलके डालकर ऊपर से मिट्टी लगाएं. यह मिश्रण धीरे-धीरे गल कर अच्छी खाद बनाता है. आप इसे गार्डन के कोने में गड्ढा बनाकर कर सकते हैं या किसी बड़े डिब्बे में रख सकते हैं.

सीड्स ट्रे के रूप में करें यूज 

बचे हुए रोल को प्लेट या ट्रे में लगा दें और मिट्टी भरें. इसमें बीज बोएं. पौधा निकलने के बाद इसे रोल के साथ गमले में लगा सकते हैं. कुछ दिनों बाद रोल गल जाता है और पौधे की जड़ मिट्टी में बढ़ने लगती है.

पेन होल्डर बनाएं

चार-पांच रोल को आपस में जोड़कर पेन होल्डर बना सकते हैं. इसे अलग-अलग शेप में काटकर चिपकाने से इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है. आप इसमें कैट या फूल जैसे डिजाइन भी कर सकते हैं. यह छोटे सामान या स्टेशनरी रखने के लिए उपयोगी होता है.

बच्चों के लिए क्राफ्ट

टॉयलेट पेपर रोल का इस्तेमाल बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में भी किया जा सकता है. इसके लिए ग्लू, रंग और कलरफुल पेपर का उपयोग करें. कई ऑनलाइन ट्यूटोरियल और तस्वीरों से प्रेरणा लेकर रोचक क्रिएशन बना सकते हैं.

क्लोथ ऑर्गेनाइजर बनाएं

छोटे कपड़े और मोजे व्यवस्थित करने के लिए रोल को एक साथ चिपका दें. चौकोर या राउंड शेप में इसे ड्रॉअर में रखें. मोजे, स्कार्फ और छोटे कपड़े इसमें अलग-अलग रख सकते हैं. इससे आपके कपड़े व्यवस्थित और आसानी से मिलने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: घर में नकली पौधा क्यों नहीं लगाना चाहिए? सबसे ज्यादा Artificial Plants बनाने वाला चीन भी ऐसा क्यों नहीं करता

home tips toilet paper
Advertisment