खूबसूरत दिखने के लिए कोरियन लड़कियां करती हैं ये सब काम, जानकर आपको नहीं होगा यकीन

कोरियन लड़कियां दिखने में बेहद खूबसूरत होती है. जिनका हर कोई दीवाना होता है. लेकिन क्या आप उनकी खूबसूरती का राज जानते है. आइए आपको उनकी खूबसूरती का राज बताते है.

कोरियन लड़कियां दिखने में बेहद खूबसूरत होती है. जिनका हर कोई दीवाना होता है. लेकिन क्या आप उनकी खूबसूरती का राज जानते है. आइए आपको उनकी खूबसूरती का राज बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
कोरियन लड़कियां

कोरियन लड़कियां Photograph: (Social Media)

इन दिनों लोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजें अपना रहे है. जिसके लिए वो खूब पैसा भी खर्च करते हैं. वहीं जब भी खूबसूरती की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले कोरियन लड़कियां आती है. जो कि बला की खूबसूरत होती है. उनकी स्किन को लेकर कई तरह के फैक्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. वहीं ऐसा ही एक ट्र्रेंड सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वह अपने गाल पर थप्पड़ मारती है. आइए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते है. 

Advertisment

क्या है स्लेप थेरेपी 

कोरियन और चीन की लड़कियां हर रोज अपने गाल पर थप्पड़ मारती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह खुद को पनिशमेंट देना नहीं होता है. ना ही ये लड़कियां गुस्से में ऐसा करती है. दरअसल, अपनी ब्यूटी को और निखारने के लिए लड़कियां ऐसा करती हैं. इस थेरेपी को स्लैप थैरेपी कहा जाता है. स्लैप थेरेपी में त्वचा पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारना होता है. 

एंटी-एंजिंग तरीका

ये कोरिया का सबसे मशहूर तरीका माना जाता है और ये वहां की फेमस ब्यूटी ट्रिक है. दरअसल, हल्के हल्के थप्पड़ मारने से बल्ड सर्कुलेशन ठीक होता है और इस वजह से इसे एंटी-एंजिंग तरीका माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह स्किन को मुलायम बनाता है और झुर्रियों को कम करता है. हालांकि, इस तकनीक से स्किन सर्कुलेशन अच्छा होता है. इसके अलावा इस टेक्नीक को अच्छे से करना जरूरी है. 

चिकना बनने के लिए 

इसके अलावा फाइन लाइंस से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को थप्पड़ मारना पिंच और स्ट्रोक करना शामिल है. अमेरिकन लोगों का मानना है कि थप्पड़ मारने से त्वचा के खुले छिद्रों को सिकुड़ने में मदद मिलती है. यह त्वचा को चिकना बनाता है, झुर्रियों को कम करता है.

इन बातों का रखें ध्यान 

स्लैप थेरेपी को लेकर सबसे जरूरी बात कि इसे करते समय आपको अपने प्रेशर को लेकर सतर्क रहना होगा. थप्पड़ ज्यादा जोर से नहीं लगना चाहिए. बता दें कि जिन लोगों की त्वचा नाजुक और सेंसिटिव होती है, उन्हें किसी गाइड की सलाह से ही ये थेरेपी करनी चाहिए.

50 थप्पड़ मारने वाली थेरेपी

ये साबित भी हुआ है कि ये थेरेपी वाकई कमाल की है. कोरिया की महिलाएं इस थेरेपी में कुछ तेज थप्पड़ भी अपने गालों पर लगाती हैं. वो दिन में 50 थप्पड़ का फार्मूला जरूर इस्तेमाल करती हैं. माना जाता है कि अगर ये खून के बहाव को बढ़ाव और सर्कुलेशन को तेज करता है तो गाल की मांसपेशियों को भी मजबूत करता है, जिससे गालों की ग्रिप या कसावट बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Breast का साइज बढ़ाने के लिए फायदेमंद होते है ये सीड्स? हर घर में आसानी से मिल जाते है

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Beauty Tips Korea diet plan korean girls Korean Girls beauty Secret Slap Therapy कोरिया की लड़की कोरिया की लड़कियों की खूबसूरती
      
Advertisment