Breast का साइज बढ़ाने के लिए फायदेमंद होते है ये सीड्स? हर घर में आसानी से मिल जाते है

कई लड़कियां ऐसी होती है जो कि अपने ब्रेस्ट के साइज को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती है. वह जब भी दूसरी लड़कियों को देखती है तो उन्हें काफी फील होता है. जिसके लिए वो तरह-तरह की चीजें अपनाती है.

कई लड़कियां ऐसी होती है जो कि अपने ब्रेस्ट के साइज को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती है. वह जब भी दूसरी लड़कियों को देखती है तो उन्हें काफी फील होता है. जिसके लिए वो तरह-तरह की चीजें अपनाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
क्या चिया सीड्स से बढ़ता है ब्रेस्ट साइज?

increasing breast size Photograph: (Social Media)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि इन सीड्स का सेवन करने से आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर ना जानें कब क्या चल जाएं. सोशल मीडिया पर रातों रात चीजें वायरल हो जाती हैं . जिसे लोग सच भी मान लेते हैं. फिर वो चाहे स्किन की दिक्कत हो या फिर कोई बीमारी की दिक्कत हो. इन दिनों एक सीड्स सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. जो कि आसानी से हर घर में मिल जाती है. यह सीड्स ना सिर्फ आपके ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाती है बल्कि इसके और भी कई फायदे होते है. ज्यादातर महिलाएं खुद को सुंदर और आक​र्षित दिखने के लिए सुडाैल ब्रेस्ट चाहती हैं. लेकिन कई बार उनकी उम्मीद के मुताबित ऐसा नहीं होता. ऐसे में वह ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के तरीकों को खोजती हैं. 

Advertisment

कौन से है सीड्स?

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो सीड्स ट्रेंड कर रहे है वो चीया सीड्स है. जो कि सफेद या फिर काले रंग के होते हैं. जो सलविया हिस्पैनिका नामक पौधे से प्राप्त होते हैं. ये पाैधा सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाया जाता है. चीया सीड्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर के काफी लाभकारी होते हैं. इसको आप  पानी, दूध में ​भिगोकर या फिर भीगे हुए सीड्स का शेक्स, सलाद, स्मूदी या फिसी अन्य डेजर्ट के साथ सेवन किया जा सकता है.

सेहत के लिए कितने फायदेमंद 

बड़ी मात्रा में फाइबर पाए जाने के चलते ये डाइजे​स्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्राॅल लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं, जो हार्ट की हेल्द को बेहतर करने में सहायक होते हैं.

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में हेल्पफुल होते हैं.

पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे ओवरइटिंग से बचते हैं. इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.

भरपूर मात्रा में कैल्शियम, मै​ग्नी​शियम और फाॅसफोरस हड्डियों को मजबूत करने में भी सहायक होते हैं.

ऐसे करता है असर 

हेरेडिटी: पेरेंट्स से बच्चों में आने वाले लक्षण, जिनका असर हमारे शरीर पर भी देखने को मिलता है. आपके माता पिता की शारीरिक बनावट का असर आपके ब्रेस्ट साइज पर पड़ता है.

हार्मोनल चेंज: महिलाओं में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर ब्रेस्ट साइज को प्रभावित करता है. इस असर खासकर यंग एज, प्रेग्नेंसी और पीरियड के दौरान देखने को मिल सकता है.

फैट: शरीर में ब्रेस्ट फैट टिशू से बने होते हैं, इसलिए वजन बढ़ने या घटने से उनके आकार पर भी असर देखने को मिल सकता है.

क्या है एक्सपर्ट की राय

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ये एक गलत धारणा है. लोग अक्सर मानते हैं कि कुछ फूड प्रोडक्ट हमारी बाॅडी में एस्ट्रोजन हार्मोन को बढ़ा सकेत हैं, जिससे ब्रेस्ट का साइज बढ़ सकता है. लेकिन चिया सीड्स में फाइटोएस्ट्रोजन होते हैं, जो पौधों में पाए जाने वाले ऐसे यौगिक हैं, जो एस्ट्रोजन की नकल करते हैं.  इनकी मात्रा इतनी कम होती है कि ये बाॅडी पर कोई खास प्रभाव नहीं डालते हैं. इसलिए, सिर्फ चिया सीड्स खाने से ब्रेस्ट साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

chia seeds Chia seeds benefits breast size increase chia seeds ke fayde Chia seeds increases breast size how to increase breast size
      
Advertisment