/newsnation/media/media_files/2025/12/15/blanket-side-effects-2025-12-15-17-06-29.jpg)
Blanket Side Effects
Blanket Side Effects: सर्दियों के दिन शुरू हो गए हैं. लोग बाजार से गर्म कपड़े, कंबल, रजाई खरीद रहे हैं. हर कोई मुलायम और नरम दिखने वाला कंबल खरीदना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कंबल पॉलिस्टर और एक्रिलिक फैब्रिक से तैयार होते हैं. देखने में भले ये कंबल मुलायाम और खूबसूरत दिखें लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
क्या फैंसी कंबल से कैंसर और अस्थमा होता है?
वजन में हल्के, आसानी से मोड़ कर रखे जाने वाले कंबल मिंक ब्लैंकेंट पॉलिस्टर और एक्रिलिक फैब्रिक से बनते हैं. साथ ही इसमें नाइलॉन, ओलेफिन जैसे सिंथेटिक मैटेरियल भी होते हैं जिनकी वजह से कंबल में रिंकल नहीं पड़ता. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन कंबलों में फॉर्मलडिहाइड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कंबल में चमक बनी रहती है. कंबल से केमिकल की गंध आए तो समझ जाएं कि इसमें फॉर्मलडिहाइड मिला हुआ है. ऐसे कंबल को ओढ़ने या घंटों इस्तेमाल करने पर कैंसर और अस्थमा का खतरा हो सकता है. इसके अलावा ये कंबल ओढ़ने से स्किन पर फोड़े या रैशेज हो सकते हैं.
इलेक्ट्रिक ब्लैकेंट से ब्रेन में बन सकता है ट्यूमर
बाजार में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का भी ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है. ये कंबल बिस्तर पर लेटने पर भीषण सर्दी में भी सुकून देते हैं. लेकिन अच्छी नींद को इसके साइड इफेक्ट्स खत्म कर देंगे. साथ ही ज्यादा देर प्लग में लगे रहने से शॉर्ट सर्किट और कंबल में आग लगने का रिस्क हमेशा रहेगा. इससे हमारी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है. न केवल ब्रेन पर असर पड़ता है बल्कि शरीर में ट्यूमर बनने का भी खतरा रहता है.
कंबल में एक ही मैटेरियरल का इस्तेमाल
खास बात यह है कि इन कंबलों में सिंथेटिक डाई का भी इस्तेमाल किया जाता है. इनमें सबसे कॉमन डाई है एजो डाई जिससे एमींस जैसे केमिकल कंपाउंड निकलते हैं. इसके संपर्क में लगातार रहने से ब्लॉडर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इन कंबलों में वहीं केमिकल होते हैं जो प्लास्टिक के रेनकोट, आर्टिफिशियल लेदर या वॉटर प्रूफ कपड़ों में होते हैं. इनमें नैनो सिल्वर भी होते हैं जो ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपका Air Purifier घर में फैला रहा है जहर? AIIMS के डॉक्टर ने दी बड़ी चेतावनी, फेफड़ों को हो सकता है नुकसान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us