/newsnation/media/media_files/2025/12/15/air-purifier-side-effects-2025-12-15-15-39-40.jpg)
Air Purifier Side Effects
Air Purifier Side Effects: देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. साफ हवा की तलाश में लोग घर और दफ्तरों में एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे पूरी तरह सुरक्षित मानते हैं. लेकिन एम्स (AIIMS) के डॉक्टर ने इसे लेकर अहम चेतावनी जारी की है. AIIMS के डॉ ने बताया कि हर एयर प्यूरीफायर सुरक्षित नहीं होता. कुछ मॉडल फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनका सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है.
ओजोन गैस बन सकती है खतरे की वजह
डॉ. भदानी के अनुसार, बाजार में ऐसे एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं जो हवा साफ करते समय ओज़ोन गैस छोड़ते हैं. यह गैस सांस के साथ शरीर में चली जाती है. इससे फेफड़ों को गंभीर नुकसान हो सकता है.उन्होंने बताया कि ऊपरी वायुमंडल में मौजूद ओज़ोन हमें सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है. लेकिन जमीन के स्तर पर मौजूद ओज़ोन गैस बेहद खतरनाक होती है. कम मात्रा में भी इसका असर नुकसानदायक है.
सांस की बीमारियों का खतरा
ओज़ोन गैस के संपर्क में आने से छाती में जलन हो सकती है. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. खांसी और फेफड़ों में सूजन की समस्या बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी मानता है कि घर के अंदर ओज़ोन वाली हवा से फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है. यह अस्थमा जैसी बीमारियों को और गंभीर बना सकती है.
बच्चों और मरीजों के लिए ज्यादा जोखिम
डॉ. ने कहा कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है. एक साल से कम उम्र के बच्चों पर इसका असर ज्यादा होता है.ओजोन गैस बच्चों की फेफड़ों की क्षमता को स्थायी रूप से कम कर सकती है. अस्थमा, COPD और ब्रोंकाइटिस के मरीजों की हालत भी इससे बिगड़ सकती है.
खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर ने सलाह दी कि एयर प्यूरीफायर खरीदते समय सावधानी जरूरी है. अगर डिवाइस पर ‘Ionizer’ या ‘Electric Charge’ लिखा हो, तो सतर्क हो जाएं. ऐसे प्यूरीफायर ओजोन गैस छोड़ सकते हैं. इनसे बचना बेहतर है. डॉ. ने HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर की सलाह दी है. ये फिल्टर मशीन के जरिए हवा साफ करते हैं. इनमें ओजोन गैस नहीं निकलती. इसलिए ये सेहत के लिए सुरक्षित माने जाते हैं.
साफ हवा जरूरी
एम्स डॉक्टर का साफ संदेश है. प्रदूषण से बचाव जरूरी है. लेकिन ऐसा उपकरण चुनें जो सच में हवा को शुद्ध करे.ऐसा नहीं कि राहत के नाम पर घर में ही जहर भर जाए.
यह भी पढ़ें: ज्ञान भारतम मिशन में पतंजलि विश्वविद्यालय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाया गया क्लस्टर सेंटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us