/newsnation/media/media_files/2025/10/17/diwali-2025-2025-10-17-09-51-11.jpg)
Diwali 2025 (File Image)
Diwali 2025: दिवाली यानी रौशनी, खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा पाने का पर्व है. इस दिन हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे. ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग घर की साफ-सफाई, सजावट और लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं. क्या आप जानते हैं कि दिवाली की रात पूजा के समय पहने गए कपड़ों का रंग भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में अहम भूमिका निभाता है?
खास रंगों के वस्त्र पहनना बेहद शुभ
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ खास रंगों के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है. ये रंग न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा को अपने तरफ आकर्षित करते हैं बल्कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भी दिला सकते हैं.
पीला और सुनहरा रंग
पीला और सुनहरा रंग मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय रंग माना जाता है. यह रंग धन, प्रकाश और सफलता का प्रतीक है. दिवाली की रात अगर आप पीले या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा और वैभव का संचार होता है.
लाल रंग
लाल रंग शक्ति, शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है. यह देवी ऊर्जा से जुड़ा रंग है और आत्मविश्वास बढ़ाता है. महिलाएं लाल साड़ी या चुनरी और पुरुष लाल कुर्ता पहनकर लक्ष्मी पूजन करें तो यह बेहद शुभ माना जाता है.
हरा रंग
हरा रंग स्थिरता, उन्नति और समृद्धि का संकेत है. यह बुध ग्रह से जुड़ा है और व्यापार में वृद्धि तथा बुद्धिमत्ता को दर्शाता है. दिवाली की रात हरे रंग के वस्त्र पहनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
नीला रंग
नीला रंग शांति और संतुलन का प्रतीक है. यह शनि ग्रह से जुड़ा है लेकिन इसके हल्के शेड जैसे स्काई ब्लू या रॉयल ब्लू पहनना शुभ माना जाता है. यह मानसिक शांति देता है और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.
सफेद रंग
सफेद रंग पवित्रता और सादगी का प्रतीक है. यह चंद्रमा से जुड़ा है और मानसिक शांति देता है. अगर आप भारी कपड़े नहीं पहनना चाहते तो सफेद या ऑफ-व्हाइट पहनना भी शुभ होता है.
काले रंग से बचें
दिवाली जैसे शुभ पर्व पर काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. यह रंग नकारात्मकता और दुख का प्रतीक है. साथ ही फटे-पुराने कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए. त्योहार पर हमेशा नए, साफ और चमकदार कपड़े पहनना ही शुभ होता है.
यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi Vrat 2025: रमा एकादशी व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व