/newsnation/media/media_files/2025/10/19/diwali-reel-trending-song-ideas-2025-10-19-09-06-38.jpg)
Diwali Reel Trending Song Ideas
Diwali Reel Trending Song Ideas: आज के दौर में लोग सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह की रील्स बनाते रहते हैं. फिर चाहे वो किसी डांस की हो या फिर कोई वीडियो अपलोड करने की. दिवाली जैसे त्योहार पर फोटो और रील के बीना अधूरा सा लगता है. पहले लोग सिर्फ घरवालों और दोस्तों के साथ त्योहार मनाते थे लेकिन अब लोग जिन्हें नहीं जानते हैं उनके साथ भी सोशल मीडिया के जरिए त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अगर आप इस दिवाली पर रील्स बनाना चाहते हैं तो आप इन बॉलीवुड गानों को ट्राई कर सकते हैं.
दिवाली पर इन बॉलीवुड गानों को करें ट्राई
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
अगर आप इस दिवाली रील्स और फोटो पर गाना लगाना चाहती हैं तो 'मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली' गाने को ट्राई कर सकती हैं. इस गाने में एक साथ ढेर सारे बच्चों के गाना गाने की आवाज सुनाई देती है जो बेहद प्यारी लगती है. यह गाना Home Delivery Aapko Ghar Tak फिल्म का है. इस गाने को विशाल ददलानी और शेखर खजियानी द्वारा गाया गया है. यह गाना न सर्फ दिवाली की याद दिलाता है बल्कि एकता और खुशियों का प्रतीक भी दिखाता है.
दीपावली मनाएं सुनाही
इसके अलावा साल 1997 में रिलीज हुई साईं बाबा फिल्म का गाना दीपावली मनाई सुहानी भी सुनकर ऐसा अहसास होता है कि जैसे माने अभी कुछ दिनों पहले ही आया हो. इस गाने को आशा भोसले ने सुर दिया है और संगीतकार पंडित पंढरी दीक्षित हैं. यह गाना दिवाली के अवसर पर शिरडी के साईं बाबा के प्रति श्रद्धा के साथ यह दर्शाता है कि आपको लोगों के साथ रहना चाहिए. ऐसे में अगर अपने इंस्टाग्राम पर लाइक की बरसात करना चाहते हैं तो इस गाने पर रिल्स बना सकते हैं.
आई है दिवाली
साल 2001 में रिलीज हुई आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया फिल्म का गाना आई है दिवाली अभी तक लोग पसंद करते हैं. इस गाने में गोविंदा और जूही चावला ने अहम भूमिका निभाई है. गाने में आपको उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, स्नेहा पंत और केतकी देवी की आवाज सुनने को मिलेगी. इसे संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है.
प्रेम रतन धन पायो
साल 2015 में रिलीज हुई सोनम कपूर और सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का यह गाना लोग दिवाली पर लगा सकते हैं. इसे सोनू निगम ने गाया है. यह गाना दिवाली पर इसलिए खास है क्योंकि यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है और प्रेम, प्यार और पारिवारिक भावनाओं को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Diwali Puja 2025: दीपावली पर देवी- देवताओं की पूजा के लिए इन 5 शुभ फूलों का करें इस्तेमाल, सभी बाधाएं होंगी दूर