Diwali 2025: इस बार 20 या 21 कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें सहीं तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

Diwali 2025: दिवाली की तारीख को लेकर अभी भी लोगों में कन्फ्यूजन है. लोग दिवाली 20 अक्टबर और 21 अक्टूबर दोनों दिन बता रहे हैं.ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कब है दिवाली.

Diwali 2025: दिवाली की तारीख को लेकर अभी भी लोगों में कन्फ्यूजन है. लोग दिवाली 20 अक्टबर और 21 अक्टूबर दोनों दिन बता रहे हैं.ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कब है दिवाली.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Diwali 2025

Diwali 2025

Diwali 2025: दीप,  रोशनी और खुशियों का पर्व दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता  है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि इस बार दिवाली की तारीख को लेकर लोगों में बड़ा कंफ्यूजन बना है. कोई 20 अक्टूबर तो कोई 21 अक्टूबर को दिवाली बता रहा है. ऐसे में चलिए ज्योतिष से जानते हैं कि दिवाली का त्योहार कब मनाया जाएगा.

Advertisment

दिवाली कब है? 

ज्योतिष के अनुसार, इस साल कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर आरंभ होगी और तिथि का अंत 21 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 55 मिनट पर होगा. वहीं आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को प्रदोष व्यापिनी अमावस्या का आरंभ होगा जो कि शाम 3 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी. यदि सायं काल में प्रतिदिन तिथि आरंभ होती है तो उस बीच पंचदिवसीय  दिवाली पर्व नहीं मनाना चाहिए. यानी प्रतिपदा में दीपावली का  कोई महत्व नहीं  होता है, इसलिए 20 अक्टूबर को ही दिवाली  मनाना  शुभ रहेगा. 

20 अक्टूबर को दिवाली की अमावस्या

दोपहर 03:44 बजे से कार्तिक अमावस्या तिथि प्रारंभ है, जो पूरी रात रहेगी.
सूर्यास्त का समय: शाम 05:46 बजे
प्रदोष काल: शाम 05:46 बजे के बाद

21 अक्टूबर को दिवाली की अमावस्या

कार्तिक अमावस्या तिथि प्रात:काल से लेकर शाम 5:54 बजे तक है.
सूर्यास्त का समय: शाम 05:45 बजे
प्रदोष काल: शाम 05:45 बजे के बाद

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश का पूजन 

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश के समक्ष एकमुखी दीपक जलाएं और फिर उन्हें फल, फूल, धूप, मिठाई आदि अर्पित करें. इसके   बाद वहीं बैठकर पहले भगवान गणेश और फिर मां लक्ष्मी जी की आरती करें. उनके मंत्रों का जाप करें. आखिर में शंख ध्वनि करें. इसके बाद घर  की अलग-अलग जगहों को दीप जलाकर रोशन करें. 

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi Vrat Katha 2025: रमा एकादशी पर जरूर पढ़ें ये खास व्रत कथा, मिलेगा पूर्ण लाभ और पापों से मुक्ति

kab hai Diwali 2025 goddess Laxmi puja muhurt 20 or 21 October kab hai Diwali diwali 2025 upay Diwali 2025 Puja Vidhi Diwali 2025 Date Shubh Muhurt Diwali 2025 Date diwali 2025
Advertisment