भारत में कम उम्र के पुरुषों में बढ़ रहा प्रोस्टेट कैंसर, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

Prostate Cancer in men: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में 37,948 प्रोस्टेट कैंसर के मामले सामने आए थे.

Prostate Cancer in men: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में 37,948 प्रोस्टेट कैंसर के मामले सामने आए थे.

author-image
Neha Singh
New Update
Dangerous disease

Dangerous disease

Prostate Cancer in men: क्या आपके यूरिन या सीमेन में खून आता है या फिर आपको पेल्विक में दर्द महसूस होता है. रात में बार-बार यूरिन के लिए भागना पड़ता है. कूल्हों या पीठ में अक्सर दर्द महूसस होता है तो फिर आपका प्राइवेट पार्ट खोखला हो चुका है. आप एक ऐसी बीमारी की गिरफ्त में हैं जोकि बेहद खतरनाक है. भारत में तेजी से यह बीमारी पुरुषों में फैल रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में 37,948 प्रोस्टेट कैंसर के मामले सामने आए थे. जबकि यह संख्या इस साल भारत देश में रिकॉर्ड हुए 14 लाख नए कैंसर मामलों का लगभग तीन फीसदी है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्या होता है प्रोस्टेट कैंसर? 

यह पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाली एक खतरनाक बीमारी होती है. प्रोस्टेट कैंसर अखरोट के आकार वाले प्रोस्टेट ग्लैंड में होता है. वैसे तो ज्यादा उम्र वाले मर्दों में ये बीमारी होने का खतरा रहता है. लेकिन हाल में आई एक रिर्पोट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि भारत में कम उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

50 साल से कम में भी हो रही यह बीमारी 

दिल्ली के यूनिक हॉस्पिटल कैंसर सेंटर में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आशीष गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब 50 साल से कम उम्र के पुरुषों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है. हालांकि शुरुआती स्टेज पर इस कैंसर के लक्षण पता चल जाने से इससे मौत का खतरा बहुत कम हो जाता है.

प्रोस्टेट कैंसर से कैसे करें बचाव?

यूं तो प्रोस्टेट कैंसर में शुरुआती स्टेज पर कुछ खास लक्षण नजर नहीं आते हैं.लेकिन जरा भी शक होने पर पुरुषों को प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (PSA) टेस्ट और चिकित्सक की ओर से बताई गई जांचों को करा लेना चाहिए.  कभी इससे बचाव संभव है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Third Gender Birth Reason: किन्नर जन्म कैसे लेता है? इस एक गलती की वजह से पैदा होते हैं ट्रांसजेंडर बच्चे

lifestyle News In Hindi Health News In Hindi latest health news in hindi prostate cancer prostate cancer cause prostate cancer surgery prostate cancer stages prostate cancer survival rate prostate cancer in hindi How to check for prostate cancer at home How do you test for prostate cancer what are the 5 warning signs of prostate cancer मर्दों का प्राइवेट पार्ट
      
Advertisment