/newsnation/media/media_files/2025/11/09/wedding-gift-idea-2025-11-09-14-04-01.jpg)
Wedding Gift Idea
Wedding Gift Idea: शादी का सीजन आ गया है और इस वेडिंग सीजन में अगर आपके दोस्त की भी शादी है तो आपने भी तैयारियां शुरू कर दी होंगी. इसमें दोस्त या फिर अपने कपड़ों और दूसरे सामान की शॉपिंग करने के साथ भी कई चीजें शामिल है. हर कोई चाहता यह दिन उनके दोस्त के लिए सबसे खास हो और उन्हें खुशियां मिलें. लेकिन इसके साथ ही दोस्त की शादी में क्या गिफ्ट दें इसे लेकर भी कई लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर लोग दोस्त को पैसे सगुन में देते हैं, लेकिन आप इसकी जगह पर कुछ यूनिक चीजें अपने दोस्त को गिफ्ट में दे सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं.
पर्सनलाइज्डगिफ्टबॉक्स
अगर आप अपने दोस्त की शादी में उसे स्पेशलफील करवाना चाहते हैं तो आप पर्सनलाइज्डगिफ्ट दे सकते हैं. आजकल पर्सनलाइज्डगिफ्ट्स का ट्रेंड बहुत है. आप अपने दोस्त और उनके पार्टनर का नाम, फोटो और शादी की तारीख लिख सकते हैं. एक कस्टम मेमोरी जार, जिसमें उनके करीबी दोस्तों के छोटे-छोटे नोट्स हों, जिनमें वे अपनी याद शेयर करें. हैंडमेड कार्य या स्क्रैपबुक जिसमें आपके दोस्त की लवस्टोरी की झलक देखने को मिले. इस तरह के गिफ्टइमोशनलटच के लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेंगे.
कपलएक्सपीरियंसवाउचर
आप अपने दोस्त और उनके पार्टनर को कपलएक्सपीरियंस का गिफ्ट दे सकते हैं. जैसे कि किसी फाइव-स्टाररिजॉर्ट में कपलस्पा या डिनरवाउचर, शादी के बाद उनके घूमने के लिए ट्रैवल प्लान और किसी रोमांटिकडिनर या वीकेंडगेटअवे का पैकेज ऐसा गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा और उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी.
होम डेकोर
इसके अलावा अगर आपके दोस्त की नई शादी हुई है तो आप उन्हें होम डेकोरगिफ्ट कर सकते हैं. कपलअक्सर अपने घर को नया रूप देने के लिए होम डेकोर करते हैं. आप उन्हें कोई होम डेकोर का सामान दे सकते हैं. नेमप्लेन जिस पर दोनों का नाम लिखा हों, वॉल आर्ट जिसमें उनकी शादी की फोटो हो, कोई प्यारा का होम डेकोरसामान आप उन्हें दे सकते हैं. जिसे वह घर पर लगा सकते हैं.
गोल्ड या सिलवर की ज्वेलरी
आप अपनी सहेली या फिर दोस्त की पत्नी के लिए अपने बजट के मुताबिक गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी ले सकते हैं. आपको सिल्वर की रिंग, ईयररिंग्स, पायल या ब्रेसलेट कम दाम में मिल जाएगा. इसके अलावा सभी दोस्तों का ग्रुप मिलकर गोल्ड की कोई छोटी ज्वेलरीगिफ्ट में दे सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिकगैजेट्स
आप अपने दोस्त को गृहस्थी से जुड़ी चीजें जैसे की रोसई के समान में इलेक्ट्रॉनिक चीजें रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, मिक्सरग्राइंडर, टोस्टर, डिशवॉशर, एयरफ्रायर, मिक्सरग्राइंडर, स्मार्टडिशवॉशर, ब्लेंडर और ऐसे की चीजें गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसी ही आपको मार्केट में सस्ते से लेकर महंगी और कई वैरायटी में मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Insulin Resistance: क्यों बढ़ता है इंसुलिन रेजिस्टेंस का खतरा? जानिए इसके शुरुआती लक्षण और बचने के तरीके
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us