प्रेग्‍नेंसी में इस छोटी सी भूल से बढ़ सकते हैं कॉम्प्लिकेशन, डॉक्टर से जानिए कैसे बरतें सावधानी!

Precautions to take in low lying placenta: प्रेग्‍नेंसी के दौरान एक अस्थायी अंग गर्भाशय के अंदर बनता है. यह महिलाओं के यूट्राइन वॉल से जुड़ा होता है.

Precautions to take in low lying placenta: प्रेग्‍नेंसी के दौरान एक अस्थायी अंग गर्भाशय के अंदर बनता है. यह महिलाओं के यूट्राइन वॉल से जुड़ा होता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Precautions to take in low lying placenta

Precautions to take in low lying placenta

Precautions to take in low lying placenta: मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे खूबसूरत एहसास होता है. लेकिन अगर इस दौरान छोटी-छोटी गलतियां मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. गर्भधारण के समय महिलाओं के शरीर में प्‍लेसेंटा डेवलप होता है. प्रेग्‍नेंसी के दौरान ये अस्थायी अंग गर्भाशय के अंदर बनता है. यह महिलाओं के यूट्राइन वॉल से जुड़ा होता है. इसका का बेबी को अम्बिलिकल कॉर्ड के जरिए ऑक्‍सीजन और पोषक तत्‍व पहुंचाना होता है. लेकिन क्या आपको पता है प्‍लेसेंटा की कुछ स्थितियां प्रेग्‍नेंसी में कॉम्प्लिकेशन को बढ़ा सकती हैं. कई महिलाओं में प्लेसेंटा नीचे होने की समस्या होती है. ऐसे में उन्हें विशेष ख्याल रखने की हिदायद दी जाती है. डॉक्टर शालिनी गर्ग से जानते हैं जानिए प्लेसेंटा नीचे होने पर किन सावधानियों को बरतें?

Advertisment

प्रेग्‍नेंसी में भारी चीजों को भूलकर न उठाएं

अगर आप मां बनने वाली हैं और आपका प्लेसेंटा नीचे है तो प्रेग्‍नेंसी में भूलकर भारी चीजों को न उठाएं.                                            

प्रेग्‍नेंसी में ट्रैवलिंग करने से बचें 

अगर आपका प्लेसेंटा नीचे है तो प्रेग्‍नेंसी में ट्रैवलिंग करने से भी बचना चाहिए. बहुत ज्यादा जरूरी हो तब अपने डॉक्टर की सलाह पर ही जाएं.

आयरन की कमी न होने दें 

यूं तो प्रेगनेंसी में हर महिला को अपनी डाइट का ख्याल रखना चाहिए.लेकिन अगर आपका प्लेसेंटा नीचे हैं तो आपको एनीमिया के खतरे को कम करने के लिए आयरन से भरपूर चीजें खानी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बिना टेस्ट के कैसे करें Fatty Liver की पहचान? ऐसे संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान

Pregnancy Precautions to take in low lying placenta things to remember if placenta low lying
      
Advertisment