Fatty Liver: आजकल हर उम्र के लोग फैटी लिवर की समस्या से परेशान हैं. इसमें लीवर पर शरीर के एक्स्ट्रा फैट्स जमा हो जाते हैं. जब शरीर में लीवर के वजन से 5 प्रतिशत ज्यादा फैट जमा हो जाता है, तो ये समस्या गंभीर हो जाती है. फैटी लिवर का इलाज अगर समय से नहीं किया जाए तो लिवर फेल होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में आप घर पर भी बिना टेस्ट करवाए Fatty Liver की पहचान कर सकते हैं. इसके बाद दवा के साथ सही खानपान और एक्सरसाइज के जरिए इसे कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
पेट फूला-फूला रहना
फैटी लीवर होने पर लोगों को अक्सर ब्लॉटिंग की समस्या रहती है. खाना खाने के बाद उनका पेट फूला-फूला रहता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लीवर फैट प्रोसेस करने के लिए स्ट्रगल करता है और टॉक्सिंस को सही तरीके से नहीं निकाल पाता है.
शरीर से आती अजीब सी गंध
लीवर पर फैट जमने के बाद शरीर काफी सुस्त हो जाता है. ऐसे में लीवर स्किन के जरिए टॉक्सिंस को निकालने की कोशिश करता है. इसकी वजह से स्किन से अजीब से गंध आने लगती है.
मुंह से आती बदबू
फैटी लीवर होने पर कई लोगों के मुंह से गंदी बदबू आती है. ओरल हेल्थ का कनेक्शन पेट से जुड़ा होता है. ऐसे में जब पेट में खाना ठीक तरीके से डाइजेस्ट नहीं होता है तो मुंह से बदबू आने लगती है.
डार्क स्किन होना
लिवर पर फैट जमने पर आर्म्स और गर्दन के एरिया पर डार्क स्किन और डार्क पैचेज बनने शुरू हो जाते हैं.
खुजली होना
लीवर पर जब ज्यादा फैट जमा हो जाता है ब्लड से टॉक्सिंस को नहीं निकाल पाता. इसकी वजह से स्किन के पास वाली ब्लडस्ट्रीम में टॉक्सिंस बनने लगते हैं. इससे स्किन में खुजली होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए Oats में मिलाकर खाएं ये चीज, 30 दिन में दिखेगा असर