/newsnation/media/media_files/2025/11/20/clove-benefits-2025-11-20-12-07-29.jpg)
Clove Benefits
Clove Benefits: अक्सर आपने अपने मम्मी-पापा, दादा-दादी या किसी बड़े तो कहते सुना होगा कि दांत दर्द हो तो एक लौंग रख लो, दर्द कम हो जाएगा. अगर आप उनकी इस सलाह को अभी तक इग्नोर करते हैं तो वो बिल्कुल गलत हैं. रसोई में मिलने वाला ये छोटा-सा मसाला सिर्फ खुशबू और स्वाद के लिए इस्तेमाल की जानें वाली चीज नहीं बल्कि एक पुरानी और असरदार घरेलू दवा भी है. खासकर दांतों के दर्द, सूजन और सांस में बदबू आने की समस्या से निजात पाने में ये काफी कारगर साबित होती है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि लौंग का तेल बहुत तेज होता है इसलिए इसे हमेशा सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. चलिए जानते हैं कि लौंग मुंह के लिए क्यों फायदेमंद है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
दांतों और मसूड़ों के लिए क्यों अच्छी है लौंग?
मुंह के बैक्टीरिया को करें कम
लौंग दांत दर्द और मसूड़ों की बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में काफी मददगार साबित होता है. इसमें मौजूद यूजेनॉल उन कीटाणुओं को खत्म करता है जो मसूड़ों में इंफेक्शन और सूजन लाते हैं. इससे आपका मुंह साफ और हेल्दी बना रहता है.
दांतों में सड़न को रोके
एक रिसर्च में बताया गया है कि लौंग बैक्टीरिया को दांतों से चिपकने नहीं देती. इससे दांतों में सड़न बनने का प्रोसेस धीमा होता है और इनेमल मजबूत रहता है. रोजाना लौंग का सेवन करने से दांतों को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते हैं.
दांत दर्द में नेचुरली देती है राहत
लौंग का सुन्न करने वाला असर दर्द कम करने में मदद करता है. कुछ बच्चों में दांतों के इलाज के दौरान इसका जेल भी असरदार पाया गया है. अगर अचानक दांत में तेज दर्द हो और तुरंत डॉक्टर के पास जाना मुश्किल हो तो लौंग आपको कुछ देर के लिए राहत दे सकती है.
कैसे करें लौंग का इस्तेमाल?
लौंग का 2 से 3 बूंद नारियल या जैतून के तेल में मिलाएं. रुई से दर्द वाली जगह पर हल्के से लगाएं. दांत दर्द में अच्छा और जल्दी असर देता है.
बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जिनमें यूजेनॉल या लौंग का अर्क मिला होता है. ये सुरक्षित होते हैं क्योंकि इनमें मात्रा नियंत्रित रहती है.
कुछ लौंग को पानी में उबालें. ठंडा होने पर इस पानी से कुल्ला करें. ये बदबू दूर करता है और मुंह में मौजूद बैक्टीरिया कम करता है.
यह भी पढ़ें: अगर आपके किचन में भी हैं ये 5 चीजें, तो तुरंत निकालकर करें बाहर, वरना सेहत पर पड़ सकता है असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us