Christmas 2025: चीन से लेकर सऊदी तक, इन 6 देशों में नहीं मनाया जाता क्रिसमस का जश्न, हो सकती है जेल!

Christmas 2025: दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार हर किसी का पसंदीदा फेस्टिवल है. लेकिन कुछ देशों में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. विश्वभर के 6 ऐसे देश जहां क्रिसमस के त्योहार को पसंद नहीं किया जाता है.

Christmas 2025: दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार हर किसी का पसंदीदा फेस्टिवल है. लेकिन कुछ देशों में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. विश्वभर के 6 ऐसे देश जहां क्रिसमस के त्योहार को पसंद नहीं किया जाता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Christmas 2025

Christmas 2025

Christmas 2025: क्रिसमस को दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय त्योहारों में गिना जाता है. 25 दिसंबर को कई देशों में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां क्रिसमस मनाना कानूनन अपराध है? इन देशों में न सिर्फ जश्न पर रोक है, बल्कि नियम तोड़ने पर सजा तक हो सकती है. इसके पीछे धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कारण बताए जाते हैं. आइए जानते हैं उन 6 देशों के बारे में, जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन पर सख्त बैन है.

Advertisment

इन 6 देशों में क्रिसमस मनाने पर रोक

चीन (China)

चीन में क्रिसमस को राष्ट्रीय अवकाश नहीं माना जाता. सरकार धार्मिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखती है.सार्वजनिक जगहों पर कैरोल सिंगिंग और धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होती. हालांकि कुछ लोग निजी तौर पर इसे मनाते हैं.

उत्तर कोरिया (North Korea)

उत्तर कोरिया में क्रिसमस पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. यहां सरकार धर्म से जुड़े किसी भी आयोजन की इजाजत नहीं देती. क्रिसमस मनाना कानून के खिलाफ माना जाता है.

लीबिया (Libya)

लीबिया में क्रिसमस के जश्न पर सख्त नियम लागू हैं. यहां विदेशी धार्मिक परंपराओं पर नियंत्रण रखा जाता है. इसी कारण सार्वजनिक रूप से क्रिसमस मनाने की अनुमति नहीं है.

ताजिकिस्तान (Tajikistan)

ताजिकिस्तान में क्रिसमस के सार्वजनिक आयोजन पर रोक है. क्रिसमस ट्री सजाना, गिफ्ट देना और कार्यक्रम आयोजित करना प्रतिबंधित है. यह फैसला सरकारी नीतियों के तहत लिया गया है.

सोमालिया (Somalia)

सोमालिया में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन है. सरकार का मानना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.

ब्रुनेई (Brunei)

ब्रुनेई में सार्वजनिक रूप से क्रिसमस मनाने की अनुमति नहीं है. यहां इस्लामिक परंपराओं को प्राथमिकता दी जाती है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त सजा भी हो सकती है.

जहां दुनिया के कई हिस्सों में क्रिसमस खुशी और उत्सव का प्रतीक है, वहीं कुछ देशों में यह बैन है. इन देशों में धार्मिक और सांस्कृतिक नियमों को सबसे ऊपर रखा जाता है. इसलिए यहां क्रिसमस मनाना कानूनी अपराध माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है यह सस्ता ड्राई फ्रूट, आचार्य बालकृष्ण से जानें खाने के फायदे

Christmas 2025 Christmas 2025 Date Christmas ban countries
Advertisment